ETV Bharat / city

इनेलो युवा विंग के पूर्व जिला प्रधान की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 4:05 PM IST

Murder accused arrested in Fatehabad
INLD leader murdered in Fatehabad

फतेहाबाद के गांव खजूरी जांटी से लापता इनेलो युवा विंग के पूर्व जिला प्रधान विनीत मांझू की हत्या (INLD leader murdered in Fatehabad) मामले में भूना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में मुख्य अभियुक्त अभी भी फरार चल रहा है

फतेहाबाद: जिले के गांव खजूरी जांटी से लापता इनेलो युवा विंग के पूर्व जिला प्रधान विनीत मांझू की हत्या (INLD leader murdered in Fatehabad) मामले में भूना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

रविवार इनेलो युवा विंग के पूर्व जिला प्रधान विनीत मांझू हत्या मामले में फतेहाबाद पुलिस ने गांव धारनियां निवासी प्रवीण कुमार व गांव किरढ़ान निवासी सुनील को फतेहाबाद से हिरासत में लिया है. इस मामले का मुख्य अभियुक्त गौरव भिरडाना अभी भी फरार चल रहा है. मृतक विनीत के चचेरे भाई गांव प्रदीप कुमार की शिकायत तीनो आरोपी और उनके परिवार के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. भूना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि विनीत के पिता मांझू ने 7 फरवरी को फतेहाबाद के भिरड़ाना निवासी गौरव पर अपने बेटे को अगवा करने का आरोप लगाते हुए भूना थाना मे शिकायत दी थी.

क्या था पूरा मामला? पुलिस शिकायत में बताया की गौरव और विनीत के बीच दोस्ती थी. दोनों अक्सर साथ रहते थे. 7 जनवरी को गौरव पर फतेहाबाद शहर के फव्वारा चौक से एक युवक के अपहरण करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस केस से बचने के लिए गौरव फरार चल रहा है. फरार होते वक़्त वक्त विनीत को भी अपने साथ लेकर चला गया. इस बीच करीब दस दिन पहले विनीत का मोबाइल अग्रोहा के नजदीक भोडा होसनाक नहर से मिला था. बीते काफी दिनों से दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसमे विनीत का शव के शव की तस्वीर भी वायरल हो रही थी. जिसके बाद राजस्थान के जिला जैसलमेर के नोख थाना के गांव मदासर के पास नहर से बरादम किया था. परिजनों को सूचना दी गयी जिसके बाद शव की शिनाख्य की जा सकीं.

ये भी पढ़ें - पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी फौजी पति के हत्या की साजिश, 15 दिन बाद ऐसे हुई गिरफ्तार

चचेरे भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को शक था कि विनीत कुमार को अवैध संबंध गौरव की पत्नी के साथ है. इस कारण से विनीत की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस को हत्या का कारण पता लगा रही है. इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है. चचेरे भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों को शक था कि विनीत कुमार को अवैध संबंध गौरव की पत्नी के साथ है. इस कारण से विनीत की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस को हत्या का कारण पता लगा रही है. इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.