ETV Bharat / city

Chartered Accountants result 2022:  फरीदाबाद के आनंद मिश्रा ने किया जिले में टॉप

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 9:58 PM IST

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानि आईसीएआई ने सीए परीक्षा परिणाम (Chartered Accountants result ) घोषित कर दिया है. फरीदाबाद जिले के कई होनहारों ने ये परीक्षा पास की है. पास हुए 5 छात्रों को आईसीए ने सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी.

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा में फरीदाबाद के आनंद मिश्रा ने प्राप्त किया जिले में  पहला स्थान, दूसरे पर रहे केशव मित्तल
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा में फरीदाबाद के आनंद मिश्रा ने प्राप्त किया जिले में  पहला स्थान, दूसरे पर रहे केशव मित्तल

फरीदाबादः इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए की परीक्षा का परिणाम (Chartered Accountants result 2022) घोषित कर दिया है. जिले के कई युवाओं ने परीक्षा पास की है. परीक्षा में शीतपुर के आनंद मिश्रा ने 800 में से 457 अंक लेकर जिले में पहला स्थान, सिया राम मंदिर निवासी केशव मित्तल ने 800 में से 447 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं तीसरे नंबर पर पायल भट्ट रही हैं. पायल ने 800 में से 435 अंक प्राप्त किए

संजय कॉलोनी के नीरज बंसल ने 430 अंक हासिल कर जिले में चौथा स्थान और सेक्टर 8 के शुभम ने 428 अंक लेकर जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है. जिले में प्रथम स्थान पर रहे केशव मित्तल ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी. वो दिन में 8-10 घंटे पढ़ते थे. उनके परिवार ने उनको स्टडी के दौरान काफी सहयोग किया और अध्यापकों का मार्गदर्शन भी उन्हें मिलता रहा. दूसरे स्थान पर रही पायल भट्ट भी अपनी शानदार उपलब्धि से बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि उनके अध्यापक सीए हैं और उन्हीं को देखकर उन्होंने सीए बनने की ठानी थी. पायल ने कहा की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करना बहुत जरूरी है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा में फरीदाबाद के आनंद मिश्रा ने प्राप्त किया जिले में पहला स्थान, दूसरे पर रहे केशव मित्तल

पहले पांच स्थानों पर रहे छात्रों को ईसीएआई चेयरमैन हर्ष कुमार मित्तल सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपहार देकर सम्मानित किया. हर्ष कुमार मित्तल ने कहा कि सीए की परीक्षा सब से मुश्किल है और इसे पास कर इन छात्रों ने देश की सबसे मुश्किल परीक्षा पास की है. सीए की परीक्षा में मुंबई के मीत अनिल शाह ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर जयपुर के अक्षत गोयल रहे. वहीं तीसरे नंबर पर सूरत की सृष्टि केयूरभाई संघवी रही हैं. इस साल कुल 3695 छात्रों ने सीए की परीक्षा पास की है.

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा में फरीदाबाद के आनंद मिश्रा ने प्राप्त किया जिले में  पहला स्थान, दूसरे पर रहे केशव मित्तल
फरीदाबाद में तीसरे नंबर पर पायल भट्ट रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.