ETV Bharat / city

फरीदाबाद में कार के अंदर मिला पलवल के व्यापारी का शव, गोली मारकर की गई है हत्या

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 6:21 PM IST

फरीदाबाद में एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या (Businessman Murdered in Faridabad) कर दी गई. व्यापारी का शव उसकी कार से ही बरामद किया गया है. पुलिस को अभी तक ये पता नहीं पाया है कि आखिर हत्या किसने की. मृतक के सिर में गोली मारी गई है.

फरीदाबाद में कार से मिला व्यापारी का शव
फरीदाबाद में कार से मिला व्यापारी का शव

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे ग्रेटर फरीदाबाद इलाके में बीती देर रात सेक्टर 75 स्थित केएलजे सोसायटी में रहने वाले एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या (Businessman Murdered in Faridabad) कर दी गई. व्यापारी का शव उन्हीं की गाड़ी से बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. 35 वर्षीय मृतक अरविंद पलवल का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक बीती रात ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 75 के केएलजे सोसायटी में रहने वाले बिजनेसमैन अरविंद का शव उनकी गाड़ी में मिला था. व्यापारी के सिर में गोली लगी थी. गाड़ी में शव होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया.

फरीदाबाद में कार के अंदर मिला पलवल के व्यापारी का शव, गोली मारकर की गई है हत्या

पुलिस के मुताबिक घटना के समय अरविंद के साथ उसके दो दोस्त थे, जो गोली लगने के बाद उसे निजी अस्पताल ले गए थे लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल इस मामले में हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- कोर्ट के बाहर दोस्त के हत्यारोपी को उतारा था मौत के घाट, फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Oct 11, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.