ETV Bharat / city

Man Murdered in Faridabad: बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े पीटकर युवक की हत्या

author img

By

Published : Jun 21, 2022, 9:58 PM IST

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या (murder in ballabhgarh) कर दी गई. तिगांव रोड पर सरेआम हुई इस वारादत से लोग खौफ में आ गये. पुलिस जब तक घटनास्थल पर पहुंची बदमाश फरार हो चुके थे.

Man Murdered in Faridabad
Man Murdered in Faridabad

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े बदमाशों ने 45 वर्षीय युवक की हत्या (murder in ballabhgarh) कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी घनटास्थल से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद बादशाह खान अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

फरीदाबाद से बल्लभगढ़ स्थित तिगांव रोड (Tiganv Road Faridabad) पर एक बाइक सवार युवक को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक के बेटे की मानें तो बीती रात कुछ लड़के दुकान पर उधार सामान लेने के लिए आए थे. जिसके बाद उसके पापा ने सामान देने से मना कर दिया तो युवक दुकानदार को देख लेने की बात कह कर चले गए. इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हीं लड़कों का फिर से फोन आया और उधार के पैसे लौटाने के लिए उन्हें तिगांव रोड पर बुला लिया. युवकों ने उनके साथ लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

चावला चौकी प्रभारी चमन लाल ने बताया कि मंगलवार को करीब 10:30 बजे उन्हें हत्या की सूचना मिली थी. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी है. जांच में पता चला कि कुछ लड़कों ने युवक पर हमला किया था. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.