ETV Bharat / city

सरदार पटेल की 144वीं जयंती आज, रन फॉर यूनिटी में दौड़ा हरियाणा

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:19 AM IST

हरियाणा के कई जिलों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई और मैराथन का आयोजन किया गया.

सरदार पटेल की जयंती आज

चंडीगढ़: हिंदुस्तान को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को इस बार यादगार बनाने की कोशिश में है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह पहली जयंती है. लिहाजा सरकार ने सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. इसी कड़ी में हरियाणा के कई जिलों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई और मैराथन का आयोजन किया गया.

चरखी दादरी में बच्चों ने लगाई दौड़
बात करें चरखी दादरी की तो यहां की सड़कों पर राष्ट्रीय एकता का संदेश लिए इन छात्रों के साथ पुलिस जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने भी दौड़ लगाई. साथ ही बलिदान स्टेडियम में शैक्षणिक संस्थाओं के इन सभी विद्यार्थियों, पुलिस जवान और उपस्थित अधिकारियों को डीसी धर्मवीर सिंह ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधे रखने, देश के प्रति समर्पित रहने और भारत की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलवाई.

रन फॉर यूनिटी में दौड़ा हरियाणा

शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. डीसी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज के दिन हम सभी को राष्ट्रीय एकता का प्रण लेना चाहिए. इस दौरान डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने विजेता खिलाडिय़ों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया.

रन फॉर यूनिटी की दौड़ में शामिल हुए सिरसा के लोग
वहीं सिरसा में रन फॉर यूनिटी की शुरुआत शहीद भगत सिंह स्टेडियम से की गई. यहां से शुरू होकर दौड़ भूमणशाह चौक, बाईपास रोड से हुड्डा रोड, हाउसिंग बोर्ड से बरनाला रोड होते हुए वापस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जाकर खत्म हुई.

कैथल में विशाल मैराथन का आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कैथल में आज विशाल मैराथन का आयोजन किया गया. ये दौड़ कैथल के सूरजमल स्टेडियम से शुरू होकर खालसा चौक तक आयोजित की गई. इस दौड़ में कैथल के उपायुक्त प्रियंका सोनी अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ-साथ हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों नई दौड़ में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें: सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा देश की एकता का प्रतीक : PM मोदी

Intro:रन फॉर यूनिटी में दो हजार युवा व विद्यार्थी दादरी की सड़कों पर दौड़े
चरखी दादरी। पूर्व उपप्रधानमंत्री लौहपुरूष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर फॉर यूनिटी में विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दौड़ लगाई। उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए युवाओं को रवाना किया।Body:दादरी शहर की सडक़ों पर राष्ट्रीय एकता का संदेश लिए इन छात्रों के साथ पुलिस जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने भी दौड़ लगाई। दादरी शहर के बलिदान स्टेडियम में शैक्षणिक संस्थाओं के इन सभी विद्यार्थियों, पुलिस जवान व उपस्थित अधिकारियों को डीसी धर्मवीर सिंह ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधे रखने, देश के प्रति समर्पित रहने व भारत की सुरक्षा के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलवाई। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। डीसी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज के दिन हम सभी को राष्टï्रीय एकता का प्रण लेना चाहिए। इस दौरान डीसी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने विजेता खिलाडिय़ों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया।
विजवल:- 1
रन फार यूनिटी के लिए एकत्रित होते युवा व अन्य, झंडी दिखाते डीसी, दौड़ लगाते युवा व सम्मानित करते हुए कट शाटस
बाईट:- 2
अनिता, खिलाड़ी
बाईट:- 3
धर्मवीर सिंह, डीसीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.