ETV Bharat / city

लोगों पर स्वीप कार्यक्रम का हुआ असर, मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 3:11 PM IST

जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वीप कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या में 3 लाख से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं अब 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3.82 लाख हो गई है.

लोगों पर स्वीप कार्यक्रम का हुआ असर

चंडीगढ़: आमजन को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वीप कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप राज्य में लोकसभा आम चुनाव-2019 की तुलना में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या में 3 लाख से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं अब 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3.82 लाख हो गई है.

स्वीप कार्यक्रम का प्रभाव आमजन तक पहुंचा
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के समय 23 अप्रैल, 2019 के अनुसार प्रदेश में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3 लाख थी और मतदाता सूची 4 अक्तूबर, 2019 के अनुसार अब 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3.82 लाख हो गई है. जो यह दर्शाता है कि स्वीप कार्यक्रम का प्रभाव आमजन तक पहुंचा है और नागरिक जागरूक हुए हैं.

तदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

मतदाताओं में हुई बढ़ोत्तरी
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 समय प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 1,80,56,896 थी और अब यह संख्या 1,83,90,525 हो गई है.

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी
वहीं महिलाओं की संख्या में भी 1.7 लाख की वृद्धि देखने को मिली है और यह लोकतंत्र के साथ-साथ समाज के लिए भी बहुत गौरव की बात है. इस दौरान डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के समय महिला मतदाताओं की संख्या 83.36 लाख थी और अब 85.08 लाख महिला मतदाता हैं.

सर्विस मतदाताओं की संख्या बढ़ी
इसी प्रकार, लोकसभा चुनाव में सर्विस मतदाताओं की संख्या 1.05 लाख थी और अब 1.07 लाख सर्विस वोटर हैं, जिसमें 2 हजार की वृद्धि दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी की बागियों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', इन नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

दिव्यांग मतदाताओं में हुई 34 हजार की वृद्धि
विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 1064 पुरूष और 105 महिला उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव- 2019 के समय प्रदेश में चिहिन्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.04 लाख थी और अब 34 हजार वृद्धि के साथ 1.38 लाख हो गई है.

Intro:चंडीगढ़, आमजन को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए स्वीप कार्यक्रम के परिणामस्वरूप राज्य में लोकसभा आम चुनाव-2019 की तुलना में इस बार कुल मतदाताओं की संख्या में 3 लाख से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं अब 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3.82 लाख हो गई है।


हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के समय 23 अप्रैल, 2019 के अनुसार प्रदेश में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3 लाख थी और मतदाता सूची 4 अक्तूबर, 2019 के अनुसार अब 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 3.82 लाख हो गई है। जो यह दर्शाता है कि स्वीप कार्यक्रम का प्रभाव आमजन तक पहुंचा है और नागरिक जागरूक हुए हैं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 समय प्रदेश में ंमतदाताओं की कुल संख्या 1,80,56,896 थी और अब यह संख्या 1,83,90,525 हो गई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं की संख्या में भी 1.7 लाख की वृद्धि देखने को मिली है और यह लोकतंत्र के साथ-साथ समाज के लिए भी बहुत गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के समय महिला मतदाताओं की संख्या 83.36 लाख थी और अब 85.08 लाख महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार, लोकसभा चुनाव में सर्विस मतदाताओं की संख्या 1.05 लाख थी और अब 1.07 लाख सर्विस वोटर हैं, जिसमें 2 हजार की वृद्धि दर्ज की गई है।
Body:उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 1064 पुरूष और 105 महिला उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव- 2019 के समय प्रदेश में चिहिन्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.04 लाख थी और अब 34 हजार वृद्धि के साथ 1.38 लाख हो गई है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.