ETV Bharat / city

बदमाशों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को गोलियों से भूना, हरियाणा में नहीं होगा तीसरी लहर का असर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:19 PM IST

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 7 PM 27 AUGUST 2021
बदमाशों ने एक ही परिवार के 3 लोगों को गोलियों से भूना, हरियाणा में नहीं होगा तीसरी लहर का असर, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

1. हरियाणा: अज्ञात बदमाशों ने पहलवान के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, तीन की मौत

शुक्रवार दोपहर हरियाणा का रोहतक जिला गोलियों की तड़तड़ाहट (Firing in Rohtak) से दहल गया. जिले में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक पहलवान के घर में घुसकर पूरे परिवार पर गोलियों की बौछार कर दी.

2. सुपारी किलर ने खोला हत्यारे बेटे का 6 साल पुराना राज, इसलिए उतारा था बाप को मौत के घाट

जायदाद के चक्कर में 6 वर्ष पहले अपने पिता की हत्या करवाने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार (Sonipat father murder) किया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक अन्य आरोपी को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया और उसने पूछताछ में 6 साल पहले की वारदात के बारे में बताया.

3. खुशखबरी: हरियाणा में खत्म हो रहा है कोरोना, इस वजह से नहीं होगा तीसरी लहर का असर !

हरियाणा में कोरोना (Corona in Haryana) संक्रमण अब खत्म होने के कागार पर है. ऐसी स्थिति रही तो कुछ दिनों में प्रदेश कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो सकता है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत हरियाणा के चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर से बातचीत की.

4. मनेठी में बनने वाले एम्स के लिए खरीदी गई 140 एकड़ जमीन- सीएम खट्टर

शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Chief Minister Haryana) ने हाई पावर लैंड परचेज कमेटी (High Power Land Purchase Committee) के साथ बैठक की. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

5. हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ा बूढ़ा चोर, रिटायरमेंट की उम्र में चुरा रहा था बाइक

हरियाणा पुलिस ने एक बुढ़े चोर को गिरफ्तार (Panipat police arrested bike thief) किया है जो वाहन चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका था. पुलिस ने आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है और उसके पास से दर्जनभर से ज्यादा मोटरसाइकिल बरामद की है.

6. रंजीत सिंह हत्याकांड: सीबीआई ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, फैसले पर रोक जारी

रंजीत मर्डर केस (Ranjeet Murder Case) में सीबीआई जज को बदलने की याचिका (Cbi Judge Change Petition) पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. मामले में हाईकोर्ट में सीबीआई ने अपना जवाब पेश किया. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दे दी.

7. हरियाणा में लौटे खेल: कई जिलों में हुई खेलों हरियाणा गेम्स की शुरुआत, तीन दिन तक होगा आयोजन

कोरोना केस कम होने के साथ ही हरियाणा में खेलों का आयोजन शुरू हो गया है. शुक्रवार से राज्य के cKhelo Haryana) का आयोजन किया गया है.

8. हरियाणा: हाईवे पर पलटा शराब से भरा ट्रक, लोगों में मची बोतलें लूटने की होड़

हिसार में हाईवे पर एक शराब से भरा ट्रक पलटने (hisar wine truck accident) के बाद आसपास के ग्रामीणों में बोतलें लूटने की होड़ मच गई. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग शराब की कई बोतलें लूटकर ले जा चुके थे.

9. ऐसे भिखारियों से रहें सावधान! दिन में करते हैं रेकी...रात में चोरी, शिकंजे में आया शख्स

हरियाणा में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. लोगों का आरोप है कि आरोपी दिन में भिखारी बनकर रैकी करते हैं और रात में वो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

10. हरियाणा में आवारा सांड ने पूर्व विधायक को उठाकर पटका

इन दिनों हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. भले ही सरकार प्रदेश को कैटल फ्री होने का दावा करती हो, लेकिन सच्चाई दावों से एक दम उलट है. शुक्रवार को समालाखा में पूर्व विधायक को सांड ने टक्कर (Bharat Singh Chhokar Bull Attack) मारकर घायल कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.