ETV Bharat / city

हरियाणाः ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी, यहां जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 8:22 PM IST

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. दाखिले के लिए कौन दस्तावेज जरूरी होंगे और कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, इसको लेकर पूरी जानकारी दी गई है.

Haryana admission schedule graduation first yea
हरियाणा शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल किया जारी, यहां जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

चंडीगढ़: हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग (Haryana Higher Education Department) ने ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष (graduation first year admission) में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल का 3 लाख छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. पूरी प्रक्रिया को अगस्त महीने में पूरा करने का शेड्यूल बनाया है. इस शेड्यूल के मुताबिक 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) शुरू होंगे और 30 अगस्त तक दो मेरिट लिस्ट लगाकर दाखिले किए जाएंगे.

इसके बाद यदि सीट बची तो तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. फार्म भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड याद रखें. भविष्य में समय-समय पर इसकी जरूरत रहेगी. फार्म भरते समय लगभग 15 डॉक्यूमेंट की जरूरत रहेगी. हरियाणा में कुल 349 कॉलेज हैं, जिनमें 167 सरकारी कॉलेज, 97 एडिड कॉलेज 85 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: तीन राज्यों में आज से खुले स्कूल, जानें हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

12 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. प्रथम मेरिट लिस्ट 25 अगस्त 2021 को जारी होगी. इस लिस्ट में नाम आने वाले छात्र 25 से 28 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन फीस भर सकेंगे. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त 2021 को जारी होगी. इस लिस्ट में नाम आने वाले छात्र 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन फीस भर सकेंगे. इस बार सिर्फ दो मेरिट लिस्ट लगाई जाएंगी. इसके बाद अगर किसी कोर्स में सीटें बचती हैं तो 1 सितंबर को रजिस्ट्रेशन हेतु पुनः पोर्टल ओपन किया जाएगा और मुख्यालय के निर्देशानुसार दाखिले किए जाएंगे.

फार्म भरते समय ये दस्तावेजों होने जरूरी

आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, डोमिसाइल (रिहायशी) प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ( SC/BC कैटेगरी स्टूडेंट्स), गैप ईयर सर्टिफिकेट (जिनका गैप ईयर है), पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर, इनकम सर्टिफिकेट, 6 महीने से ज्यादा पुराना न हो (बीसी 2,50,000 वार्षिक), चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल से मिलेगा, जिसने ओपन से 10+2 की है और जिनका गैप ईयर है, वो अपने वार्ड के पार्षद/गांव के सरपंच से बनवा सकता है.

ये भी पढ़ें: पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड सहित इन राज्यों में आज से खुले स्कूल

ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर (वही मोबाइल नम्बर भरें, जो परमानेंट हो, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (HBSE बोर्ड को छोड़कर CBSE बोर्ड और अन्य बोर्डों से 10+2 पास करने वाले छात्रों के लिए), बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी और IFSC कोड (बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, यदि आधार से लिंक नहीं है तो तुरंत करवाएं), अगर कोई विद्यार्थी EWS कैटेगरी में फॉर्म भरता है तो उसका EWS सर्टिफिकेट, NSS/NCC/Sports सर्टिफिकेट और फैमिली आईडी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.