ETV Bharat / city

चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय में दावेदारों का जमावड़ा, टिकट के लिए भर रहे हैं आवेदन पत्र

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 4:55 PM IST

हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेवारों ने कुमारी सैलजा के सुझाव पर चंडीगढ़ कार्यालय में फार्म भरकर जमा करना शुरू कर दिया है. काफी संख्या में लोग चुनाव लड़ने के लिए सामने आ रहे हैं.

चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियो का जमावड़ा

चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 21 सितंबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. इसको लेकर सभी पार्टियों के चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी कार्यालय के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं. चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यालय पर भी दावेदारों की भारी भीड़ अपने आवेदन पत्र लेकर पहुंची है.

19 सिंतबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ट्वीट कर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने के वाले कांग्रेसियों से फार्म भरने के लिए कहा था. कुमारी सैलजा ने कहा था कि 'चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजन पार्टी सदस्यता फॉर्म व आवेदन पत्र हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कोठी नंबर-140, सेक्टर-9B, चंडीगढ़, 160009 या 12 सफदरजंग लेन, नई दिल्ली 110001 से प्राप्त कर सकते हैं. ऑवेदन पत्र और सदस्यता फॉर्म ऑफिस में जमा करवाना अनिवार्य है.

  • हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 2018-22 सदस्यता के नए फॉर्म व कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसजनों के लिए आवेदन पत्र प्रिंट करवा लिए गए हैं...जिनका नमूना नीचे दिया जा रहा है... @INCHaryana @HaryanaPMC @Haryana_YC pic.twitter.com/R9r4eoDwHl

    — Kumari Selja (@kumari_selja) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मेल करनी होगी होगी एक कॉपी

कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेसियों का चंडीगढ़ कार्यालय में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. कुमारी सैजला ने जो नमूना फार्म ट्वीट पर प्रसारित किया था. लोग उसे भरकर जमा करवा रहे हैं. बाद में चुनाव कमेटी इस पर विचार कर टिकटों को फाइनल करेगी. इसके साथ ही लोगों को आवेदन पत्र की एक कॉपी haryanapcc@gmail.com पर मेल करनी होगी.

आपको ये भी रोचक लगेगा:

आवेदकों के लिए देय फीस

कांग्रेस ने इसके लिए फीस भी रखी है. जिसमें टिकट के आवेदक को जो सामान्य वर्ग के लिए 5000 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति व महिलाओं के लिए 2000 रुपये निर्धारित की गई है. यह फीस डिमांड ड्राफ्ट से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, चंडीगढ़ के पक्ष में देय होगी. कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए आवेदक को 2018-22 के लिए कांग्रेस पार्टी का सदस्य होना भी अनिवार्य है.

Intro:महिला-बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता, होटल-रेस्टारेंट पर रहेगी पैनी नजर

-शिक्षण संस्थानों के आस-पास चलने वाले पिज्जा हट पर लगाए गए काले शीशे व पर्दों को हटाएगी पुलिस

-बदमाशों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ व सीआईए को दिए है निर्देश

-एसपी दीपक साहरन ने मीडिया से बातचीत कर बताई कार्यों में प्राथमिकताएं

नारनौल। पुलिस विभाग अब जल्द ही शिक्षण संस्थानों के चारों ओर शरारती तत्वों पर नजर रखेंगा। खासतौर पर शिक्षण संस्थानों के नजदीक होटल=रेस्टोरेंट या फिर पिज्जा हट में तलाशी अभियान चलाएगा। उनमें बनाए गए कैबिनों में काले शीशे या फिर पर्दें दिखाई देंगे तो ऐसे रेस्टारेंट पर पुलिस कार्रवाई करेगी। साथ ही शिक्षण संस्थानों के आस-पास सादी वर्दी में पुलिस कर्मी वहां बेवजह घुमने वाले शरारती युवकों को पकड़ेंगे।

यह बात एसपी दीपक साहरन ने कुर्सी संभालने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता महिला-बच्चों की सुरक्षा है। शिक्षण संस्थानों के इर्द-गिर्द हर चहल-कदमी पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसका असर जल्द ही जिलाभर में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पब्लिक पुलिस की आंख-कान-नाक है। पब्लिक के सहयोग से जिला को क्राइम मुक्त और सामाजिक कार्यों की ओर पुलिस लेकर जाएगी। समाज में पुलिस की छवि को सुधारने की पहल भी की जाएगी। साल-2003 बैच के बीटेक एवं एमबीए पास दीपक सहारन ने बताया कि वह इस जिला में साल 2004 में चुनाव के दौरान कनीना आए थे। उसके बाद वह बतौर एसपी पहली बार जिला में आए है। उन्होंने पिछले सात दिनों में देखा है कि यहां जमीन से जुड़े ­ागड़े ज्यादा है। केस पेंडिंग है। शिकायत अटकी पड़ी है। इन सब बातों को ध्यान में रख एसएचओ व चौकी इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए गए है। नशे की समस्या को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस थाना व चौकियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। पुलिस जवानों को शारीरिक व मानसिक तौर पर फिट करने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। लोगों की सहायता से सीसीटीवी कैमरा व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी ताकि अपराध पर लगाम लग सके। अवैध खनन की शिकायतें उन्हें मिल रही है। इस मामले में डीसी से बातचीत हुई है। एडीसी को पुलिस मुहिया करवाकर इस समस्या को भी खत्म किया जाएगा। जहां तक बदमाशों की बात है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। उन्हें पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ व सीआईए को निर्देश दिए गए है। 




Body:जेब्रा कॉसिंग लाइन लगेगी, ट्रेफिक लाइट होगी ठीक

एसपी ने कहा कि नारनौल शहर में सिर्फ दो जगह ही ट्रेफिक लाइट है। दोनों ही जगह यह खराब है। वह डीसी से मिलकर इन दोनों लाइटों को ठीक करवाएंगे। साथ ही जेब्रा कॉसिंग लाइन भी सड़क पर लगवाई जाएगी ताकि सड़क सुरक्षा बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि जिला में 27 प्वाइंट दुर्घटना स्थल वाले चुने गए है। यहां पर दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए जो भी बेहतर व्यवस्था होगी, वह की जाएगी। 




Conclusion:जुर्माना राशि बढ़ी, पुलिस चालान कम जागरूकता अभियान ज्यादा चलाएगी

एसपी ने कहा कि सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किया है। ट्रेफिक रूल तोड़ने पर अब करीब 10 गुणा ज्यादा जुर्माना लगेगा। फिर भी उनका प्रयास रहेगा कि शिक्षण संस्थान व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को नई जुर्माना राशि के प्रति जागरूक करें ताकि ट्रेफिक रूल चालक ना तोड़े। इसके लिए पुलिस 15 दिनों तक जागरूक अभियान चलाने की प्लानिंग तैयार कर रही है। 

बाईट: sp दीपक सहारण ।।।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.