ETV Bharat / city

कर्जा लिए जा रहे हैं और खाए जा रहे हैं: किरण चौधरी

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 6:55 PM IST

बजट पेश होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने बजट को लेकर हरियाणा की सरकार को जमकर घेरा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश पर इतना कर्ज है, सरकार बजट में किए गए वायदों को कैसे पूरा करेगी?

congress mla kiran chaudhary
congress mla kiran chaudhary

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मंत्री और विधायकों ने जहां बजट को जन कल्याणकारी, जन हितैषी और सभी वर्गों को राहत देने वाला बताया. वहीं कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने बजट को लेकर सरकार को जमकर घेरा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में किरण चौधरी ने कहा कि कर्जा लिए जा रहे हैं और खाए जा रहे हैं.

'कैसे वादे पूरे करेगी सरकार'

किरण चौधरी ने प्रदेश पर बढ़ते कर्जे को लेकर कहा कि प्रदेश में 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. उसके बावजूद भी सरकार बार-बार कर्ज ले रही है. अगर कर्ज लेकर प्रदेश चलाना है तो रह क्या जाता है ? अगर आपके पास पैसा नहीं है तो जो बड़े-बड़े वादे बजट में किए गए हैं वो किस तरह से पूरे करेंगे.

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी की हरियाणा बजट पर प्रतिक्रिया.

बुढापा पेंशन पर सरकार को घेरा

किरण चौधरी ने बजट में कई खामियां बताई और साथ ही बजट पर चर्चा के दौरान सदन ने इन सभी बातों को प्रमुखता से रखने का भी दावा किया. इस दौरान किरण चौधरी ने जेजेपी और बीजेपी दोनों सरकारों को 5100 रुपये बुजुर्ग पेंशन देने का उनका वादा भी याद करवाया.

सरकार कहां से देगी बेरोजगारी भत्ता

किरण चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता 11 हजार रुपये देने की जो बात सरकार की तरफ से की जा रही है. उस पर ये जानकारी नहीं दे रही है कि आखिर इतना भत्ता सरकार देगी कैसे? जबकि पहले से ही प्रदेश पर लाखों करोड़ों का बजट पेंडिंग है.

ये भी पढ़ें:- पहली बार बजट पेश करेंगे मनोहर लाल, बोले 'अपेक्षाओं पर खरा उतरने की करुंगा कोशिश'

फिलहाल आने वाले दिनों में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी पार्टियों कई मुद्दों को लेकर सरकार को की नजर आ सकती हैं. वहीं सरकार की तरफ से पेश किए गए इस बजट पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से सरकार को घेरा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.