ETV Bharat / city

पहले दिन बैकफुट पर दिखी मनोहर सरकार, किसी भी सवाल का नहीं दे पाई जवाब: कांग्रेस

author img

By

Published : Aug 20, 2021, 7:50 PM IST

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लीक मामला, बढ़ती महंगाई को लेकर मनोहर सरकार पर निशाना साधा. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार से विपक्ष ने इन मुद्दों पर जवाब मांगा था लेकिन बीजेपी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाई.

Congress MLA Aftab Ahmed Monsoon Session
पहले दिन बैकफुट पर दिखी मनोहर सरकार, किसी भी सवाल का नहीं दे पाई जवाब: कांग्रेस

चंडीगढ़: मॉनसून सत्र के पहले दिन सदन में हंगामा होने के बाद हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha Monsoon Session) की कार्यवाही सोमवार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पहले दिन की कार्यवाही खत्म होने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस विधायक आफताब अहमद (Congress MLA Aftab Ahmed) से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि सत्र के पहले दिन हमने प्रदेश और जनता से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है. हमने हर उस मुद्दे को उठाने की कोशिश की जो जनता हमसे अपेक्षा करती है.

हमने सभा में भर्तियां, बेरोजगारी, पेपर लीक मामला, बढ़ती महंगाई और कोरोना महामारी के दौरान सरकार की भूमिका आदि मुद्दों को उठाया. आफताब अहमद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के आंकड़ो पर भी हमने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था लेकिन अभी तक बीजेपी विपक्ष के सवालों का जवाब सही ढंग से नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी जवाबों से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है.

पहले दिन बैकफुट पर दिखी मनोहर सरकार, किसी भी सवाल का नहीं दे पाई जवाब: कांग्रेस

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में गूंजेगा पेपर लीक और किसानों का मुद्दा, गीता भुक्कल ने बताई कांग्रेस की रणनीति

आफताब अहमद ने कहा कि सरकार इस कोशिश में रही कि किसी तरह से सदन की कार्यवाही को समाप्त कर दिया जाए ताकि विपक्ष के सवालों से बचा जा सके. वहीं प्रश्नकाल के दौरान भी सिर्फ पांच प्रश्नों को ही सुना गया था. कांग्रेस विधायक ने आज समय की कमी के चलते हमने सबसे पहले जरूरी और ध्यानाकर्षण करने वाले मुद्दों को उठाया ताकि उन पर चर्चा की जा सके. वहीं सोमवार को सदन में हमारी पार्टी एक नई रणनीति लेकर आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.