ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 7:40 PM IST

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इस संबंध में मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Party meeting) हुई. बैठक में कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मंथन किया.

Congress Legislature Party meeting
Congress Legislature Party meeting

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Party meeting) पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में तमाम मुद्दों को लेकर मंथन किया गया. बैठक में कांग्रेस ने मानसून सत्र के दौरान सरकार को सदन के अंदर घेरने की रणनीति भी तैयार की. विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस सत्र में भी हम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आएंगे.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि बेरोजगारी और अवैध खनन को लेकर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव कांग्रेस सदन के अंदर लायेगी. साथ ही अग्निपथ स्कीम समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की मांग की जायेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मानसून सत्र के लिए कम से कम 15 दिन का समय निर्धारित होना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि बिजनेस एडवायजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में सत्र की अवधि ज्यादा रखने की मांग कांग्रेस की तरफ से की जायेगी.

चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मानसून सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने प्रदेश में बारिश के बाद कई जिलों में जलभराव की स्थिति को लेकर कहा कि वह इस मुद्दे को भी सदन में उठायेंगे. जिन इलाकों में फसल खराब हुई है किसानों को उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए. जननायक जनता पार्टी द्वारा एक भी व्यक्ति की पेंशन नहीं काटे जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में 4 लाख 76 हजार से अधिक बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है. हमारी सरकार में सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर वृद्धावस्था पेंशन दी जाती थी. अगर प्रदेश में उनकी सरकार आती है तो फिर से self-declaration के आधार पर ही पेंशन दी जायेगी.

कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) के इस्तीफा देने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्हें अपना इस्तीफा पहले ही दे देना चाहिए था जब उन्होंने राज्यसभा के चुनाव में पार्टी के खिलाफ वोट किया था. हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी कुलदीप बिश्नोई की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी तैयार है.

दरअसल कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई चार अगस्त को भाजपा में शामिल हो सकते (Rebel Haryana Congress MLA Kuldeep Bishnoi) हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि, 'घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है. कुलदीप बिश्नोई ने दो अलग-अलग ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में कुलदीप बिश्नोई ने लिखा August 4 2022, 10:10 am.

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (Haryana assembly Monsoon Session 2022) 8 अगस्त से शुरू होगा. 8 अगस्त को 2 बजे से सत्र की शुरूआत होगी. 21 जुलाई को हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र की तारीख का फैसला हुआ. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा था कि सत्र की अवधि का निर्णय हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी करेगी.

Last Updated : Aug 2, 2022, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.