चंडीगढ़: केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में हुआ. प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की.
इन लोगों ने बेरोजगारी, महंगाई, देश की आर्थिक स्थिति और किसानों की बुरी हालत के मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. बता दें कि देश की आर्थिक स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमले कर रही है.
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
कांग्रेस का ये प्रदर्शन सेक्टर-17 के सर्कस ग्राउंड से शुरू हुआ. कांग्रेस कार्यकर्ता सेक्टर 17 प्लाजा से होते हुए डीसी ऑफिस तक पहुंचना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. इस मौके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि पूरा देश बीजेपी की नीतियों के वजह से भारी संकट में है. देश के अंदर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है.
प्रदीण छाबड़ा का बीजेपी पर हल्ला बोल
प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि बेरोजगारी भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. करोड़ों पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने में असफल साबित हुई है इतना ही नहीं देश का किसान भी दयनीय हालत में है. उन्होंने कहा कि देश के लाखों किसान कर्ज में दब कर आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. बीजेपी सरकार में देश का हर वर्ग बेहद बुरे हालात में है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं की वजह से चंडीगढ़ भी बुरी स्थिति में है चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और चंडीगढ़ नगर निगम ने चंडीगढ़ की हालत खराब कर दी है. नगर निगम चंडीगढ़ में कोई भी विकास कार्य कराने में असफल साबित हुआ है.
ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों ने दक्षिणी हरियाणा के साथ भेदभाव किया, बीजेपी ने दी पहचान- ओपी यादव