ETV Bharat / city

कांग्रेस मीटिंग के बाद बोले भूपेंद्र हुड्डा, चुनावों को लेकर हुई चर्चा

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 8:07 PM IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई और मेंबरशिप को लेकर चर्चा हुई.

कांग्रेस मीटिंग के बाद हुड्डा की प्रतिक्रिया

दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और बताया कि आज की बैठक में मेंबरशिप को लेकर चर्चा हुई और साथ ही कार्यकर्ताओं के ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर भी बात हुई.

स्लो डाउन बहुत गंभीर बात
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में जो आर्थिक हालात हैं. उसपर चिंता जाहिर की और कहा कि अगर सरकार जल्द ही कोई कदम नहीं उठाती तो स्थितियां और भी गंभीर हो जाएंगी. ऐसा स्लो डाउन बहुत गंभीर बात है.

घोषणा पत्र पर बोले हुड्डा
इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जो बेरोजगारी बढ़ी है, उसकी दर सबसे ज्यादा है और अगर हमारी सरकार आती है तो हम इसपर काम करेंगे. इतना ही नहीं घोषणा पत्र पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो बहुत अच्छा होगा और उसमें वहीं बातें होंगी जिसे हम पूरा करेंगे.

कांग्रेस मीटिंग के बाद क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सोनिया गांधी ने बुलाई थी बैठक
आपको बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, केसी वेनुगोपाल और एके एंटनी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए यह बैठक बुलाई गई. सोनिया गांधी ने इस बैठक में कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और 2019 के जनादेश का खतरनाक तरीके से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि सरकार राजनीतिक बदले के लिए नेताओं को झूठे आरोप में फंसा रही है. उन्होंने कहा कि ये सब देश की खराब आर्थिक हालत से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.