ETV Bharat / city

AAP training camp in Haryana: हरियाणा में आम आदमी पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 4 अगस्त से

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 7:43 PM IST

आम आदमी पार्टी हरियाणा में संगठन विस्तार और आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए दो दिवसीय शिविर (AAP training camp in Haryana) का आयोजन करने जा रही है. गुरुवार से शुरू होने वाले इस शिविर में AAP के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह समेत कई बड़े नेता कार्यकर्ताओं को प्रदेश में जनाधार मजबूत करने का पाठ पढ़ायेंगे.

Aam Aadmi Party training camp in Haryana
Aam Aadmi Party training camp in Haryana

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से गुरुग्राम में (AAP training camp in Haryana) शुरू हो रहा है. इसमें आगामी जिला परिषद चुनावों को लेकर पार्टी के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ रणनीति पर चर्चा होगी. हरियाणा में आम आदमी पार्टी संगठन को गांव व बूथ स्तर तक विस्तार देने में जुटी है. एक तरफ यूथ बैठकों का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रदेश में गांव-गांव जाकर लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है.

गुरुग्राम में पार्टी सभी पदाधिकारियों को संगठनात्मक एकजुटता और एक दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए प्रशिक्षण देगी. इसके साथ ही निगम और जिला परिषद चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी. इसमें प्रदेश के चुनिंदा कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इस शिविर में संगठन विस्तार और पार्टी की नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. संगठन के विस्तार के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह, राज्य सभा सांसद और संदीप पाठक, दिल्ली के राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक और सौरभ भारद्वाज जैसे नेता कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार का पाठ पढ़ायेंगे. प्रवक्ताओं, संगठन पदाधिकारियों और प्रचारकों के लिए अलग-अलग सत्र आयोजित होंगे.

आम आदमी पार्टी के इस शिविर में प्रदेश के सभी 4 जोन के पदाधिकारी शिरकत करेंगे और आने वाले निगम चुनावों, जिला परिषद चुनावों और विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस शिविर में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयार किया जायेगा. पिछले कुछ समय में अलग-अलग दलों से सैकड़ों नेता आम आदमी पार्टी में जुड़े हैं. उनके साथ संगठन के काम करने के तरीके व विचारधारा के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्टी के संगठनात्मक ढांचे और दिल्ली, पंजाब में पार्टी की उपलब्धियों पर चर्चा के लिए भी अलग से सत्र होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.