भिवानी : शनिवार देर शाम भिवानी नागरिक हॉस्पिटल (Bhiwani Citizen Hospital) में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज बीपी और शुगर का मरीज था. परिजनों का आरोप है कि मृतक विक्रम को भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने उसके इलाज में लापरवाही बरती है, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने विक्रम की मौत के बाद हॉस्पिटल में हंगामा काटा है. हंगामे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया है.
परिजनों के मुताबिक भिवानी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Bhiwani New Housing Board Colony) के रहने वाले विक्रम का बीपी काफी बढ़ गया था, उसका शुगर लेवल भी काफी हाई था. परिजनों ने पहले एक निजी हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया था, लेकिन बाद में नागरिक हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. विक्रम के पड़ोसियों का कहना है कि विक्रम का बीपी हाई होने से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. मृतक विक्रम के पड़ोसियों ने भी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर ने सही से इलाज किया होता तो उनका दोस्त आज जीवित होता.
वहीं, आपातकालीन विभाग में तैनात डॉक्टर का कहना है कि मृतक के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती गई है. मरीज के आते ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया था. डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी. उसका बीपी बहुत हाई था. परिजनों को पहले ही बता दिया गया था कि हालत चिंताजनक है. अगर वह कहीं और इलाज कराना चाहते हैं तो ले जा सकते हैं.
हंगामे की सूचना के बाद थाना शहर प्रभारी हरिओम मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पहले एक निजी हॉस्पिटल में मरीज को ले जाया गया था. मृतक का बीपी व शुगर ज्यादा था. इस वजह से उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि परिजन लिखित में कोई शिकायत देंगे तो कार्रवाई की जाएगी.