ETV Bharat / city

Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 1:59 PM IST

भिवानी में सावन के पहले सोमवार को मंदिरों (temples in bhiwani) में बम-बम भोले से गुंजायमान हो (Faith on Monday of Sawan) गया. श्रद्धालु भगवान भोले के दर्शन करने मंदिरों में पहुंचे और उनका जलाभिषेक किया है.

Sawan Somwar 2022
सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़

भिवानी: छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध भिवानी शहर में हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम (Bhiwani Hanuman Johri Temple Dham) श्रावण मास के पहले सोमवार को बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचे. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती नजर आई. ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास भगवान शिव को अति प्रिय महीना माना जाता (Faith on Monday of Sawan) है और मान्यता है कि श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव की कृपा बरसती है.

भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में सावन के पहले सोमवार (Sawan Somwar 2022) को भक्तों की भारी संख्या में भीड़ देखी (Crowd of devotees in temples in Bhiwani) गई. भक्तों ने भगवान शिव का गंगाजल और दूध से जलाभिषेक किया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी महंत चरण दास महाराज ने बताया कि आज श्रावण मास का पहला सोमवार है और सोमवार के दिन भगवान शिवलिंग पर पूजा-अर्चना का महत्व है.

सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में दिखी भक्तों की भीड़

पुजारी जी ने बताया कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल चढ़ाया है और बेलपत्र, फल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की जाती है. उन्होंने कहा कि भगवान शिव प्रकृति प्रेमी हैं. इसलिए हमे प्रकृति से जुड़कर रहना चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए. पुजारी चरणदास ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालु सुबह से भगवान शिव से मनोकामना मांगने के लिए पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं. कोई अखंड ज्योति जला रहा है तो कोई शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने मनोरथ को सिद्ध कर रहा है. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के दिन गोमुख, गंगोत्री, नीलकंठ और हरिद्वार से कावड़ में गंगाजल लाकर भक्त शिवलिंग को अर्पित कर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.