ETV Bharat / city

BJP सांसद धर्मबीर की जुबान फिसली, बोले- कांग्रेस की जीत होगी

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:26 PM IST

महेंद्रगढ़ संसदीय में शनिवार को  हुई विजय संकल्प रैली में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह की जुबान फिसल गई.

धर्मबीर सिंह, सांसद

भिवानी: महेंद्रगढ़ संसदीय में शनिवार को हुई विजय संकल्प रैली में बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं, मैं आपके हौंसले को देखते हुए, न केवल इस भिवानी,महेंद्रगढ़ लोकसभा में मुझे लगता है कि सन् 1987 की तरह इस प्रदेश में पहली बार दोबारा से 85 से भी ज्यादा सीट आप कांग्रेस पार्टी को दोगे.

याद रहे कि बीजेपी की टिकट से सांसद बनने से पहले धर्मबीर सिंह 10 सालों तक कांग्रेस की सरकार में विधायक और संसदीय सचिव रहे हैं. बता दें कि बीजेपी से सांसद बनने के दो साल बाद ही उन्होंने लोकसभा का चुनाव न लडऩे की बात कह दी थी.

विजय संकल्प रैली

लेकिन जींद उपचुनाव और निगम चुनाव के परिणामों में बीजेपी की जीत के बाद सांसद धर्मबीर सिंह अपना मन बदल गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी टिकट देती है तो वे लोकसभा का चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

सांसद धर्मबीर की जुबान फिसली

बता दें कि गांव जुई में भिवानी-महेन्द्रगढ़ से बीजेपी सासंद धर्मबीर सिंह ने विजय संकल्प रैली का आयोजन किया. इस रैली में सासंद ने अपनी ताकत दिखाते हुए हजारों लोगों की संख्या जुटा कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली में सूबे के मुखिया मनोहर लाल मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे. रैली में सीएम के साथ विधायक सुखविंदर सिंह मांढी, घनश्याम सर्राफ और विशंभर वाल्मीकि पहुंचे, लेकिन कोई मंत्री मौजूद नहीं रहा.

सर, इस खबर से संबंधित वीडियो भेजी जा चुकी है।
FILE NAME : HAR_BHIWANI_INDERVES_ 30MAR_MP DHARAMBIR KI FISLI JUBAABN
FILE SEND BY FPT 
रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 30 मार्च।
सांसद धर्मबीर सिंह ने आयोजित की विजय संकल्प रैली
रैली में सांसद धर्मबीर सिंह ने सीएम की तारीफ में पढे कसीदे
मनोहरलाल के कामों की बदौलत मिलेंगी 85 सीटें- धर्मबीर
सांसद की फिसली जुबान, सभी सीटें मिलेंगी कांग्रेस को- धर्मबीर
    भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के लिए आयोजित विजय संकल्प रैली में यहां से भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह की जुबान फिसल गई तथा वे दसों लोकसभा सीटें भाजपा को मिलने की बजाए कांग्रेस को मिलने की बात कह गए। गौरतलब है कि सांसद धर्मबीर सिंह अपने भाजपा की टिकट से सांसद बनने से पहले 10 सालों तक कांग्रेस की सरकार में विधायक व संसदीय सचिव रहे है। भाजपा से सांसद बनने के दो साल बाद ही उन्होंने लोकसभा का चुनाव न लडऩे की बात कह दी थी, परन्तु जींद उपचुनाव व निगम चुनाव के परिणामों में भाजपा की जीत के बाद सांसद धर्मबीर सिंह अपना मन बदल लिया व कहा कि पार्टी टिकट देती है तो वे लोकसभा का चुनाव लडऩे को तैयार है। 
    बता दें कि गांव जुई में भिवानी-महेन्द्रगढ से भाजपा सासंद धर्मबीर सिंह ने विजय संकल्प रैली का आयोजन किया। इस रैली में सासंद ने अपनी ताकत दिखाते हुए हजारों लोगों की संख्या जुटा कर शक्ति प्रदर्शन किया। इस रैली में सूबे के मुखिया मनोहरलाल मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचें। रैली में सीएम के साथ विधायक सुखविन्द्र मांढी, घनश्याम सर्राफ व बिशंभर बाल्मीकि पहुंचे, लेकिन कोई मंत्री मौजूद नहीं रहा।
    वहीं रैली आयोजक एवं सांसद धर्मबीर सिंह ने सीएम की तारीफ में कसीदे पढे। उन्होने कहा कि सीएम मनोहरलाल की लंबी सोच है। कोई नहीं सोच सकता था कि हरियाणा में इतनी सस्ती बिजली होगी। सांसद ने कहा कि सीएम के कामों की बदौलत हरियाणा में भाजपा विधानसभा की 85 से ज्यादा सीटें जितेगी। हालांकी लोकसभा सीटों की बात पर उनकी जबान फिसल गई और कहा कि जनता हरियाणा में लोकसभा की 10 की 10 सीटें कांग्रेस को जीताकर देगी। सांसद ने कहा कि पहले की सरकारों में प्रधानमंत्री सोना गिरवी रख कर कर्ज लेते थे लेकिन पीएम मोदी ने देश के खजाने को भरने का काम किया है। धर्मबीर के इस फिसली जुबान को क्षेत्र के लोग उनका कांग्रेस से पुराना प्रेम बताते नजर आए। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.