ETV Bharat / city

सांसद धर्मबीर ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग की

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:01 PM IST

Updated : May 17, 2020, 2:03 PM IST

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश में लॉकडाउन की अवधि ओर बढ़ानी चाहिए, ताकि देश में बढ़ते कोरोना महामारी पर रोक लगाई जा सके.

dharambir singh
dharambir singh

भिवानी: कोरोना वायरस को देखते हुए देश में लगाए गए लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म हो जाएगी. वहीं कई नेताओं द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की जा रही है. बीजेपी के सांसद धर्मबीर सिंह ने भी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है.

सांसद ने कहा कि देशहित में लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी जिले सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लिया है, ताकि देश में कोरोना से लड़ाई के तरीकों में और सुधार किया जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली और राजस्थान जैसे अनेक क्षेत्रों से हरियाणा में जो सब्जी आती है, उन पर पूर्ण रूप से बैन लगाना होगा, ताकि हरियाणा में इस बीमारी को खत्म किया जा सके.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की फुटवियर इंडस्ट्री पर लॉकडाउन की मार, 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

सांसद ने कहा कि लोग यदि प्रधानमंत्री की 7 बातों पर अमल करते हैं तो देश को जल्दी कोरोना वायरस से मुक्त किया जा सकता है. यदि कुछ समय के लिए लॉकडाउन और बढ़ाया जाता है तो और बेहतर सुधार देश में आएगा. धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार लॉकडाउन को लेकर अहम भूमिका निभा रही है और कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, जिला प्रसाशन, नगर परिषद कर्मचारी, मीडिया व सामाजिक संगठनों का बड़ा योगदान मिल रहा है.

सांसद ने जनता का भी आभार जताया है कि जनता भी प्रधानमंत्री की बातों पर पूर्ण अमल कर रही है और लोग घरों में हैं. सांसद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हमें अपने घरों में रहना चाहिए, जरूरी हो तो मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना चाहिए. सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने चाहिए. इस प्रकार की सावधानी से हम स्वयं को ही नहीं बल्कि अपने परिवार व देश को बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दूसरे राज्य से आवाजाही पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध

Last Updated : May 17, 2020, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.