ETV Bharat / city

अंबाला: नशा तस्कर निकला CRPF का जवान, कब्जे से 6 किलो 280 ग्राम अफीम बरामद

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:01 AM IST

एसटीएफ के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये व्यक्ति जवान होने का फायदा उठाकर लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहा था.

Crpf person caught with opium in ambala
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

अंबाला: एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है. एसटीएफ ने CRPF के एक जवान को नशे की खेप के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई नाकेबंदी के दौरान STF ने CRPF के एक जवान और उसके साथी से 6 किलो 280 ग्राम अफीम बरामद की है.

CRPF जवान निकला नशा तस्कर

देश की रक्षा और सुरक्षा में अग्रसर रहने वाली CRPF भी अब नशे के कारोबारियों से अछूती नहीं रही. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अंबाला की STF ने CRPF के एक जवान और उसके साथी को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. 6 किलो 280 ग्राम अफीम को हरियाणा,पंजाब और चंडीगढ़ में सप्लाई करने की फिराक में घूम रहे नशा तस्कर कुरुक्षेत्र में अंबाला STF के हत्थे चढ़ गए.

नशा तस्कर निकला CRPF का जवान

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

जानकारी देते हुए STF के DSP कुलभूषण ने बताया कि इन दोनों की पहचान मुकेश और उम्मेदा राम के रूप में हुई है और उम्मेदा राम CRPF का जवान है जिसकी पोस्टिंग मध्य प्रदेश के नीमच में है.

STF की पूछताछ में CRPF में तैनात उम्मेदा राम ने बताया कि CRPF का जवान होने के कारण उस पर कोई शक नहीं करता था. DSP ने बताया कि इनसे अब पूछताछ कर बड़े नशा कारोबारियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष : कमाल है कुरुक्षेत्र की ये छोरी, कहलाती है हॉकी की 'रानी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.