गुवाहाटी : असम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (AMTRON) ने व्यावसायिक परिसरों में डिजिटल बुनियादी ढांचे की स्थापना और संचालन के लिए प्रौद्योगिकी कंपनी आईबस नेटवर्क्स (iBus Networks) को अपना विशेष व्यापारिक भागीदार नियुक्त किया है.
इस साझेदारी के साथ, दोनों इकाइयां बड़े परिसरों, आईटी पार्क, अस्पतालों, विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) और वाणिज्यिक भवनों में कनेक्टिविटी समाधान पेश करेंगी.
राज्य सरकार के नियंत्रण वाले उपक्रम के प्रबंध निदेशक एमके यादव ने कहा कि राज्य सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की नोडल कार्यान्वयन एजेंसी असम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और निजी नेटवर्क समाधान प्रदाता आईबस उपयुक्त व्यावसायिक अवसरों की पहचान करेंगे और डिजिटल बुनियादी ढांचे (डीआई) के निर्माण एवं तैनाती के लिए तत्पर होंगे.
यह भी पढ़ें- फोर्ड के विनिर्माण बंद करने के फैसले का भारत में कारोबारी माहौल पर असर नहीं: सरकारी सूत्र
उन्होंने कहा कि डीआई के विकास से भारत में डिजिटल विषमता कम होगी.
(पीटीआई-भाषा)