ETV Bharat / briefs

गुरुग्राम: युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 30, 2020, 3:11 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों की तलाश थी.

Gurugram police arrested 3 accused in murder case
Gurugram police arrested 3 accused in murder case

गुरुग्राम: जिला पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुरानी रंजिश के चलते 3 बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपियों की तलाश थी. शुक्रवार शाम को पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गुरुग्राम पुलिस को अभी चौथे आरोपी की तलाश है.

गुरुग्राम शिवजी पार्क कॉलोनी में वीरवार को एक मोबाइल शॉप पर एक युवक को गोलियों से भून दिया गया था. मृतक मदन गुर्जर अपने दोस्त की मोबाइल शॉप पर बैठा हुआ था. इसी दौरान वहां पर मनीष, दुष्यंत, भानु शर्मा और अनु नामक युवक आ पहुंचे और मृतक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए.

वहीं मोबाइल शॉप में जख्मी युवक के साथ मौजूद अन्य साथी उसे निजी अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान मदन की मौत हो मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों की शिकायत पर शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि बदमाशों का मृतक के बीच आपस में रुपये लेनदेन का विवाद था और इसको लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका था. इसी रंजिश के चलते मदन की गोली मारकर हत्या की गई.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 159 हुए एक्टिव केस

गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांधी नगर कॉलोनी निवासी बानू शर्मा उर्फ ढील्लू, शिवनगर निवासी अन्नू और शिव नगर पार्ट 2 निवासी मनीष के तौर पर हुई है. एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने बताया कि 3 आरोपियों को काबू कर पूछताछ की जा रही है.

वहीं चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार और प्रशासन अपराध को कम करने में नाकाम साबित हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.