ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, एक जुलाई को अगली सुनवाई

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 1:32 PM IST

भारतीय कुश्ती महासंघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को चार्जशाट फाइल कर सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस गुरुवार कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. उम्मीद है कि आज दोपहर तक पुलिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर देगी. पुलिस को बुधवार को ही चार्जशीट फाइल करना था लेकिन दस्तावेजों में कुछ कमी रह जाने की वजह से चार्जशीट दाखिल नहीं हो सकी. पुलिस आज आरोप पत्र दाखिल करेगी.

बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले महिला पहलवानों ने पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी. जिसके बाद मामले की जांच तेज कर दी गई थी. खेल मंत्री ने दिल्ली पुलिस को 15 जून तक मामले में जांच पूरी कर कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था.

पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ
पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ
पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ
पहलवानों के प्रदर्शन में अभी तक क्या क्या हुआ

क्या है पूरा मामला: गौरतलब है कि जनवरी में महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन-शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बाद खेल मंत्रालय ने आंतरिक कमेटी बनाकर उसे इस मामले की जांच सौंप दी थी. मार्च में आंतरिक कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद महिला पहलवानों ने कमेटी पर पक्षपात का आरोप लगाया. 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो समेत आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया. वहीं करीब 35 दिनों तक धरना देने के बाद 28 मई को सभी प्रदर्शनकारियों को जंतर मंतर से हटा दिया गया था. इसके बाद पीड़ित पहलवान फिर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले थे. इस दौरान खेल मंत्री उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

Last Updated :Jun 15, 2023, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.