ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: नाबालिग ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत वापस ली!, साक्षी मलिक ने बताया फर्जी खबर

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 6:20 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 7:06 PM IST

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने दो दिन पहले अपनी शिकायत वापस ले ली है. वहीं, मीडिया रिपोर्टस के दावों का पहलवान साक्षी मलिक ने खंडन किया है.

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत देने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने अपनी शिकायत वापस ले ली है. रविवार को सोशल मीडिया में इस तरह की चर्चा रही. मीडिया रिपोर्टस की मानें तो नाबालिग ने दो जून को अपनी शिकायत वापस ली है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. नई दिल्ली के डीसीपी को इस बारे में कॉल और मैसेज किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

साक्षी मलिक ने किया खंडनः वहीं, सोमवार दोपहर पहलवान साक्षी मलिक ने इसका खंडन करते हुए कहा कि हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, यह एक सामान्य बातचीत थी. हमारी केवल एक ही मांग है और वह है उन्हें (बृजभूषण सिंह) गिरफ्तार करना. मैं विरोध से पीछे नहीं हटी हूं, रेलवे में OSD के रूप में मैंने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. उसने (नाबालिग लड़की) कोई प्राथमिकी वापस नहीं ली है, यह सब फर्जी है.

बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर लिखा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं. ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.

  • आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं.

    हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है.

    इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी 🙏🏼 #WrestlerProtest pic.twitter.com/utShj583VZ

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नाबालिग के बालिग होने का दावाः गौरतलब है कि पुलिस की जांच में यह पता चला था कि शिकायत करने वाली लड़की बालिग है. इसके बाद आशंका थी कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसलिए उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है. हालांकि, शिकायत वापस लेने से पहले उसके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जा चुके हैं. नाबालिग की शिकायत पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई थी. जबकि, अन्य छह महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की एक अलग एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest : विश्व कप 1983 विजेता टीम पहलवानों के समर्थन में उतरी, जल्दबाजी में निर्णय न लेने का किया आग्रह

नाबालिग पहलवान ने लगाए थे आरोपः नाबालिग महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि उसने मेडल जीता था. इसके बाद उसके साथ फोटो खिंचवाने के बहाने बृजभूषण ने उसे कसकर पकड़ लिया था. अपनी ओर खींचा, कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर हाथ नीचे सरकाकर उसके ब्रेस्ट को छुआ. जबकि इससे पहले भी उनकी ऐसी हरकत पट पीड़िता ने स्पष्ट कर दिया गया था कि वह उसका पीछा न करें, उसे उनके साथ इस तरह के संबंध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. नाबालिग पीड़िता के पिता की ओर से इस मामले की शिकायत दी गई थी.

पिता ने बताया कि बृजभूषण ने गलत तरीके से छूते हुए उससे कहा था कि वह उनका सपोर्ट करे तो वह कुश्ती में उसका सपोर्ट करते रहेंगे. इस पर पीड़िता ने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि वह मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंची है. आगे भी मेहनत करके ही मुकाम हासिल करना है.

35 दिन तक दिया था धरनाः बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाने वाले महिला पहलवानों ने करीब 35 दिन जंतर मंतर पर धरना दिया था. लेकिन 28 मई को हुए हंगामे के बाद सभी को जंतर मंतर से हटा दिया गया था. महिला पहलवान समेत कई पहलवान अभी भी बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

बता दें, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों ने शनिवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. पहलवानों ने गृहमंत्री से करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात के दौरान अपनी बातें रखीं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: बढ़ सकती हैं बृजभूषण की मुश्किलें, 4 गवाहों ने आरोपों को बताया सही

Last Updated :Jun 5, 2023, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.