ETV Bharat / bharat

MSP To Farmer: क्या कर रही सरकार ! 500 किलो प्याज बेचने पर किसान को थमाया दो रुपये का चेक

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:19 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 7:29 PM IST

भारत में किसानों के लिए एमएसपी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जोकि संसद से लेकर सड़क तक गर्माया रहता है. सरकार किसानों के हितों के लिए काम करने का आश्वासन देती है, लेकिन कई जगहों पर हकीकत कुछ और ही है. एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सामने आया है.

Farmer got only two rupees
किसान को मिले सिर्फ दो रुपये

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के बरशी के राजेंद्र तुकाराम चव्हाण, जिनकी उम्र 58 वर्ष है और वह बोरगांव बारशी, सोलापुर के रहने वाले हैं, उन्होंने 17 फरवरी, 2023 को सोलापुर मार्केट यार्ड में लगभग पांच सौ किलो प्याज बेचा. प्याज के दाम गिरने से किसान को एक रुपये प्रति किलो का भाव मिला. गाड़ी भाड़ा, तौलाई और मजदूरी का पैसा काटने के बाद किसान को मात्र दो रुपये दिए गए.

Farmer got a check of Rs.2
किसान को मिला 2 रुपये का चेक

मंडी अहाते में व्यापारी सूर्या ट्रेडर्स ने दो रुपए का चेक देकर किसान का मजाक बना दिया. चेक पर तारीख भी 8 मार्च 2023 लिखी है, जिससे किसानों में रोष है. किसान को दी गई पट्टी और चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब स्वाभिमानी शेतकर संगठन के नेता और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर हम किसानों को न्याय नहीं मिला तो हम मुंबई में मंत्रालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि शर्म करो सत्ताधारियों, किसानों को बताओ अब कैसे जिएं? एक तरफ बकाया के कारण किसानों का बिजली कनेक्शन बाधित हो जाता है और उनकी आंखों के सामने फसल कट जाती है. देखिए राजेंद्र तुकाराम चव्हाण को कितना पैसा मिला, जब उन्होंने सोलापुर मार्केट कमेटी में 10 बोरी प्याज बेचा. वहीं किसान राजेंद्र चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में 17 फरवरी को कुल 10 बोरी प्याज लाई गई थी. 8 बोरी का वजन 402 किलो और 2 बोरी का वजन 110 किलो था.

Farmer had sold more than 500 kg onions
किसान ने बेचे थे 500 किलो से ज्यादा प्याज

आगे उन्होंने कहा कि प्याज की कीमतों में गिरावट की वजह से भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल हो गए. कुल रकम 512 रुपए थी. ट्रांसपोर्ट, टोलिंग, कार रेंटल पर कुल 509 रुपए खर्च किए गए. जब 512 रुपए में से 509 रुपए काटे गए तो बैलेंस सिर्फ 2 रुपए रह गया. नासिर खलीफा (सूर्या ट्रेडर्स) की दुकान को कृषि उपज मंडी समिति के नियमानुसार दो रुपये की रसीद किसान राजेंद्र चव्हाण के नाम सामाजिक शहरी सहकारी बैंक से दो रुपये का चेक जारी किया गया.

उन्होंने बताया कि चेक आठ मार्च 2023 का है. किसान को फिर से दो रुपये के लिए सोलापुर के मंडी प्रांगण में आना पड़ा. सोलापुर कृषि उपज मंडी समिति में सूर्या ट्रेडर्स के मालिक नसीर खलीफा ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि प्याज भारी मात्रा में आ गया है. इससे कीमतों में गिरावट आई है.

पढ़ें: Mamata offers Helicopter : ममता ने हाथी के हमले में जान गंवाने वाले छात्र की मां को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से भेजने को कहा

लेकिन अच्छी क्वालिटी की प्याज अभी भी अच्छी कीमत में बिक रही है और 17 फरवरी को भी अच्छी क्वालिटी की प्याज अच्छी कीमत पर बिकी. नासिर खलीफा ने बताया कि प्याज कई तरह के होते हैं, कुछ खराब प्याज होते हैं. खराब प्याज के दाम कम मिलते हैं.

Last Updated : Feb 23, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.