ETV Bharat / bharat

मास्टर मोहन लाल ने अमरिंदर सिंह को भाजपा में आमंत्रित किया, कैप्टन को बताया शरीफ

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 4:31 PM IST

पंजाब कांग्रेस में आए भूकंप के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पार्टी से इस्तीफे पर अन्य दलों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कैप्टन से पंजाब में विकास के लिए पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया है.

master
master

पठानकोट : पंजाब में चल रहे सियासी तूफान के बीच बीजेपी नेता मास्टर मोहन लाल ने कैप्टन को नेक इंसान बताया है. पंजाब कांग्रेस में अचानक आई दरार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पसंद करने लगी है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और राज्य के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का आह्वान किया है. मास्टर मोहन लाल ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक अच्छे इंसान हैं और कांग्रेस उन्हें धक्का दे रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक मौजूदा मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने से ज्यादा नाजायज क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस पार्टी में आग लगा देंगे. मास्टर मोहन लाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाने के लिए ही नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी में लाया गया था.

भाजपा नेता ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक हाई प्रोफाइल व्यक्ति हैं और वे कांग्रेस में फिट नहीं होते. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और पंजाब का विकास करने का आह्वान किया. हालांकि जब मास्टर मोहन लाल ने कैप्टन को भाजपा में आमंत्रित किया, तो उन्होंने किसानों के खिलाफ भी बात की.

उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल होते हैं तो बीजेपी किसानों के धरने के उनके ( कैप्टन) समर्थन को भूल जाएगी और अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कुछ भी कहा होता तो उसे खारिज कर दिया होता.

यह भी पढ़ें-4:30 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा सौंपेंगे सीएम अमरिंदर

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की मांग पर पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच लड़ाई शुरू हुई तो यह स्पष्ट था कि पार्टी आलाकमान कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को निश्चित रूप से स्वीकार करेगा और इसलिए आज उनके इस्तीफे की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.