ETV Bharat / bharat

गुरुग्राम में आखिरकार सात घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 5:44 PM IST

leopard rescue operation: आखिरकार सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुग्राम में वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ पायी. आज सुबह गुरुग्राम के नरसिंहपुर में तेंदुआ ने कई घरों में उत्पात मचाते हुए दो लोगों को जख्मी कर दिया था.

leopard rescue operation
गुरुग्राम में पकड़ाया तेंदुआ

गुरुग्राम में तेंदुआ

गुरुग्राम: गुरुग्राम के नरसिंहपुर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब तेंदुआ एक घर में घुस गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. सात घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ को पकड़ लिया गया. तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

घर में घुसा तेंदुआ: प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुबह चार बजे तेंदुआ गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव में देखा गया था. करीब सुबह छह बजे मदन सिंह नाम के व्यक्ति के घर में तेंदुआ घुस गया. तेंदुआ के डर से लोग घर में दुबक गये. किसी तरह तेंदुआ मदन सिंह के घर से निकला लेकिन पड़ोस के एक और व्यक्ति के घर में चला गया. इस दौरान तेंदुआ ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया. तेंदुआ का घर में जाते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें तेंदुआ घर की सीढ़ियों पर चढ़ता दिखता है. एक और सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ सड़क पर चलता दिख रहा है.

वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन: नरसिंहपुर गांव में तेंदुआ आने की सूचना पर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोग अपने स्तर से तेंदुआ को भगाने की कोशिश की. फिर वन विभाग की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी. वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को बेहोश करने के लिए ट्रैंकुलाइजर गन से दो बार दवाई दी. तकरीबन सात घंटे की मेहनत के बाद तेंदुआ पकड़ में आया. तेंदुआ की जांच के लिए रोहतक चिड़ियाघर से डॉक्टर को भी बुलाया गया. फिलहाल तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.

आखिरकार पकड़ाया तेंदुआ

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में तेंदुआ शावक की मौत, सड़क क्रॉस करते वक्त वाहन ने रौंदा

Last Updated : Jan 3, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.