ETV Bharat / bharat

बेटे ने दो साल रुपये एकत्र कर खरीदी थी साइकिल, चोरी जाने पर पिता ने घटना की शेयर

author img

By

Published : May 21, 2022, 6:50 PM IST

Updated : May 21, 2022, 8:04 PM IST

केरल के कासरगोड में नौ साल के बच्चे की साइकिल चोरी चले के बारे उसके पिता ने घटना को सोशल मीडिया में शेयर किया है. बच्चे ने दो साल तक अपनी टॉफी खरीदने के लिए मिले पैसों को एकत्र कर साइकिल को खरीदा था.

Cycle theft of nine year old boy in Kerala
केरल में नौ साल के बच्चे के साइकिल चोरी

कासरगोड (केरल) : केरल में नौ साल के बच्चे के द्वारा दो साल तक एकत्र किए गए रुपये से खरीदी गई साइकिल के चोरी चले जाने से वह बेहद परेशान है. वहीं बेटे की तकलीफ को देखते हुए उसके पिता ने साइकिल चोरी की घटना को सोशल मीडिया में शेयर किया है. बताया जाता है कासरगोड के कान्हांगड़ का 9 वर्षीय मोहम्मद दो वर्ष से अपने माता-पिता के द्वारा टॉफी खरीदने के लिए दिए जा रहे पैसों को एकत्र कर रहा था. इस तरह उसने इस दौरान 9 हजार रुपये एकत्र कर लिए थे. इस पर उसके पिता ने तीन हजार रुपये और देकर 12 हजार रुपये में एक साइकिल खरीद ली थी.

बेटे ने दो साल रुपये एकत्र कर खरीदी थी साइकिल, चोरी जाने पर पिता ने घटना की शेयर

हालांकि साइकिल खरीदे जाने के बाद कुछ ही दिनों बाद ही मोहम्मद की खुशियों पर जैसे ग्रहण लग गया. उसकी साइकिल की किसी ने चोरी कर ली. पहले तो मोहम्मद ने सोचा कि उसके पिता ने उसे मूर्ख बनाने के लिए साइकिल कहीं छिपा दी है. लेकिन सच्चाई का पता लगने के बाद मोहम्मद बेसुध होकर रो रहा है बल्कि गुमसुम भी रहने लगा है. बच्चे की दशा देखने के बाद उसके पिता सलाम ने साइकिल चोरी की घटना को सोशल मीडिया में शेयर किया है जिससे शायद चोर गई साइकिल उसे वापस मिल जाए.

वहीं मोहम्मद की साइकिल चोरी से गांव के लोग भी काफी दुखी हैं. दूसरी तरफ मोहम्मद को यह आस लगाए बाहर देखता रहता है कि कोई उसकी सबसे मूल्यवान संपत्ति साइकिल को लौटा देगा. वहीं मोहम्मद के पिता सलाम ने ईटीवी भारत को बताया, वह पिछले दो सालों से इसे खरीदने का इंतजार कर रहा था. मोहम्मद ने इसे खरीदने के लिए एक-एक पैसा बचाया था लेकि साइकिल चोरी जाने से वह बेहद दुखी है. सलाम और उनके परिजनों ने पूरे इलाके में साइकिल की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें - यात्रा से पहले मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष की साईकिल हो गई 'गायब'

Last Updated : May 21, 2022, 8:04 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.