ETV Bharat / bharat

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 18 हजार स्टूडेंट्स ने किया गीता के श्लोकों का उच्चारण, देश-विदेश से वर्चुअली जुड़े लाखों लोग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 4:31 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 3:00 PM IST

Haryana Gita Jayanti Mahotsav: इंटरनेशनल गीता महोत्सव में आज गीता जयंती के मौके पर 18 हजार स्कूली बच्चों ने एक साथ गीता पाठ के मंत्रों का उच्चारण किया. इस मंत्र उच्चारण में देश-विदेश से भी लाखों लोग ऑनलाइन माध्यम से जुड़े.

Haryana Gita Jayanti Mahotsav
Haryana Gita Jayanti Mahotsav

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी गीता जयंती के मौके पर 18 हजार स्कूली बच्चों ने कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में एक जगह पर बैठकर वैश्विक गीता के पाठ और मंत्र का उच्चारण किया. साथ ही ऑनलाइन माध्यम से देश-विदेश से लाखों लोग इस कार्यक्रम में जुड़े और गीता पाठ का उच्चारण किया.

कुरुक्षेत्र में मनाई जा रही है गीता जयंती: गीता जयंती के अवसर पर 2016 से 18000 स्कूली बच्चे पहले कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में एक स्थान पर बैठकर गीता के पाठ का उच्चारण कर चुके हैं. जिसके चलते उन्होंने सबसे पहली बार गीता के पाठ का एक जगह पर बैठकर उच्चारण करने में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद से ही हर साल गीता जयंती के मौके पर ये खास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

Haryana Gita Jayanti Mahotsav
18 हजार स्कूली बच्चों ने एक साथ किया मंत्र उच्चारण

18000 स्कूली बच्चों ने एक साथ किया मंत्रोच्चारण: इस कार्यक्रम को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और ज्ञानानंद महाराज के द्वारा आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम का अभ्यास स्कूलों में काफी समय से कराया जा रहा था. महाभारत में युद्ध के समय भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर तीर्थ स्थल पर दिया था. वहां पर भी एक भव्य आयोजन किया जाता है. जहां पर हजारों ज्योतिष आचार्य हवन करते हैं और 18000 बच्चों के साथ ही गीता के मंत्रों का उच्चारण करते हैं.

वर्चुअली जुड़ेंगे लाखों लोग: कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का प्रयास है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्शाया जाए. गीता के मंत्रों का उच्चारण करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से भी देश-विदेश से लाखों लोग जुड़ते हैं और गीता के मंत्रों का उच्चारण करते हैं.

Haryana Gita Jayanti Mahotsav
23 दिसंबर को मनाई जा रही है गीता जयंती

एक साथ मंत्रोच्चारण का लक्ष्य: थीम पार्क को 18 सेक्टर में विभाजित किया गया था. यहां हर सेक्टर में 1000 बच्चों ने बैठकर गीता के मंत्रों का उच्चारण किया. हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि गीता में 18 नंबर का विशेष महत्व होता है. जिसके चलते 18000 बच्चों ने एक स्थान पर बैठकर गीता मंत्र का उच्चारण किया. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का मुख्य उद्देश्य यही है कि पवित्र ग्रंथ गीता के संदेश को पूरे विश्व में हर इंसान तक पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में आयोजित संत सम्मेलन में हुए शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा, देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का करेंगे उद्घाटन

Last Updated : Dec 23, 2023, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.