ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटरों की हुई पहचान, स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:02 PM IST

मूसेवाला हत्याकांड की साजिश का खुलासा दिल्ली पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है कि सभी शूटरों की पहचान कर ली गयी है.स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल ने क्या कहा इस मामले में पढ़िये.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड की साजिश का खुलासा किया है. पुलिस ने उन शूटरों की पहचान कर ली है जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम दिया था. वहीं इस हत्याकांड की पूरी साजिश रचने वाले का नाम विक्रम बराड़ बताया गया है. उसने ही हत्याकांड के लिए शूटरों का इंतजाम किया था. यह खुलासा पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए महाकाल ने किया है.

जानकारी के अनुसार पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लारेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी अपने स्तर पर छानबीन कर रही है. उनको छानबीन के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े महाकाल के बारे में सूचना मिली थी. वह हत्याकांड में शामिल एक शूटर का बहुत करीबी साथी है. स्पेशल सेल ने पुणे पुलिस के साथ यह इनपुट साझा किया था. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई थी.

स्पेशल सेल का बड़ा खुलासा

इसे भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : एक और शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार

स्पेशल सेल के विशेष आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार इस मामले में बहुत ही संगठित तरह से हत्या को अंजाम दिलवाया गया है. इस मामले में छानबीन के दौरान विक्रम बराड़ नामक युवक का नाम सामने आया है जो इस गैंग का सदस्य है. उसकी एलओसी स्पेशल सेल ने खुलवा रखी है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड में जिन आठ शूटर के नाम पहले सामने आए थे, उनमें से अब तक हत्याकांड में चार की भूमिका का पता चला है. महाकाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि संतोष यादव और नवनाथ सूर्यवंशी को इस हत्या के लिए 3.5 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं उसे भी 50 हजार रुपये मिले थे.

इसे भी पढ़ेंः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की चार दिन की पुलिस हिरासत बढ़ी

सलमान खान को मिले पत्र में भी इस गैंग की भूमिका सामने आ रही है. इसे लेकर मुंबई पुलिस फिलहाल जांच कर रही है. विशेष आयुक्त हरगोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि जगहों की पुलिस से लगातार संपर्क में है. मुंबई में मिले पत्र को लेकर मुंबई पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. इसके अलावा पुणे पुलिस भी उससे पूछताछ कर चुकी है. मूसेवाला हत्याकांड के बारे में भी लारेंस बिश्नोई से जानकारी हासिल करने की कोशिश पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.