ETV Bharat / bharat

Haryana Nuh Violence Update: नूंह में हिंसा के बाद 10 दिन में दूसरी मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

author img

By

Published : Aug 22, 2023, 12:35 PM IST

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार जुटी हुई है. इसी बीच नूंह में 10 दिन बाद एक बार फिर से मुठभेड़ की घटना सामने आई है. पुलिस मुठभेड़ में नूंह हिंसा का आरोपी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पर जानलेवा हमला करने के आरोपी युवक के खिलाफ तावडू सदर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है. (Haryana Nuh Violence Update)

Encounter between police and violence accused in Nuh
नूंह हिंसा के बाद 10 दिन में दूसरी मुठभेड़

नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान नूंह शहर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई जारी है. उपमंडल के सीलखो पहाड़ी में सोमवार की रात एक बार फिर से मुठभेड़ की घटना सामने आई है. नूंह हिंसा के एक आरोपी ने सोमवार देर रात को पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी युवक घायल हो गया. जिसे रात को ही पुलिस ने नूंह नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया.

ये भी पढ़ें: नूंह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ADGP ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश

बता दें कि, 10 दिन बाद सीलखो पहाड़ी में हिंसा आरोपियों से पुलिस मुठभेड़ का यह दूसरा मामला सामने आया है. पुलिस पर फायरिंग करने के आरोप में नामजद आरोपी के खिलाफ सदर थाना तावडू में केस दर्ज कर किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच नूंह की टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि 31 जुलाई शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में सरकारी हथियार छीनने का एक आरोपी आमिर निवासी ढिढारा अवैध हथियार सहित सीलखो पहाड़ के एक खंडहर में छिपा है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने तैयारी के साथ मौके पर पहुंच दबिश दी. जहां एक खंडहर के साथ मोटरसाइकिल खड़ी हुई थी. इसी दौरान खंडहर से निकलते हुए एक युवक ने अपने हाथ में लिए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस जवानों ने शोर मचाते हुए युवक से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग जारी रखी. ऐसे में पुलिस की जवाबी फायरिंग में युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह लड़खड़ा कर गिर गया. इस दौरान उसके हाथ से हथियार भी छूट गया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे फौरन दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: Bittu Bajrangi: मेवात हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, नूंह जिले से बाहर इस जेल में रखा जायेगा आरोपी

बता दें कि 10 अगस्त को भी नूंह में हिंसा के 2 आरोपियों के साथ पुलिस की सीलखो पहाड़ी में ही मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में भी एक युवक के पैर में गोली लगी थी. मामले में दोनों के खिलाफ तावडू सदर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. हालांकि आरोपी के परिजनों ने पुलिस मुठभेड़ की थ्योरी को झूठा बताते हुए कहा था कि एक दिन पहले ही दोनों युवकों को दबोचा फिर दूसने दिन सुबह पहाड़ में ले जाकर एक युवक के गोली मारी थी. पुलिस पर फायरिंग करने की बात झूठी थी.

गौर रहे कि, ब्रज मंडल हिंसा मामले में नूंह जिले में अब तक 61 एफआईआर दर्ज है. वहीं, 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के संबंध में 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज है और एक को गिरफ्तार किया गया है. नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने आम लोगों से अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि, अफवाह फैलाने वालों से नूंह पुलिस सख्ती से निपटेगी.

ये भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर कार्रवाई से लोगों को करोड़ों का नुकसान, अब सरकार से कर रहे ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.