सिंघु बॉर्डर खाली कराने को लेकर हरियाणा सरकार की हाई पावर कमेटी गठित

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 7:43 PM IST

हाई पावर कमेटी गठित

किसान आंदोलन के चलते कई महीनों से सिघु बॉर्डर बंद है. बॉर्डर पर एक तरफ का रास्ता खुलवाने को लेकर हरियाणा सरकार चंडीगढ़ में हाई लेवल बैठक कर रही है.

चंडीगढ़ : सिंघु बार्डर पर किसान आंदोलन की वजह से कई महीनों से सड़क बंद है. इसलिए अब हाई-वे पर गाड़ियों की आवाजाही दुरुस्त कराने का हरियाणा सरकार ने फैसला किया है. इसलिए आज सिंघु बार्डर को खाली कराने को लेकर हरियाणा सरकार ने बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गृह मंत्री अनिल विज, हरियाणा के चीफ सेक्टरी डीजीपी, गृह सचिव राजीव अरोड़ा समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना के लिए गृह सचिव राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है.

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कमेटी संयुक्त किसान मोर्चा से बात करेगी. इस कमेटी में हरियाणा डीजीपी, गृह सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. अनिल विज ने कहा कि ये हाई पावर कमेटी पहले संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों से बात करेगी, उसके बाद सड़क अवरोध को हटाने को लेकर फैसला किया जाएगा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि करीब नौ महीने के बाद बातचीत से हल निकल जाएगा और हरियाणा-दिल्ली हाई-वे जल्द ही खोल दिया जाएगा.

बैठक के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने क्या कहा, देखिए वीडियो

पढ़ें : राकेश टिकैत ने औवैसी को बताया भाजपा का 'चाचा जान'

वहीं मंगलवार को किसान नेताओं और जिला प्रशासन की बैठक हुई थी. बैठक में एक तरफ का रास्ता खोलने को लेकर बातचीत हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला था. किसानों का कहना है कि वो भी इस पूरे मसले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में चर्चा करने वाले हैं. हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि हमने एक तरफ का रास्ता खोल रखा है, लेकिन बरसात के चलते वहां से रोड बिल्कुल टूट चुकी है.

किसान आंदोलन को 9 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. किसानों ने बॉर्डर पर दोनों तरफ का रास्ता बंद किया हुआ है. मोनिका अग्रवाल की जनहित याचिका (सिविल) नंबर-249/2021 पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कुंडली-सिंघू बॉर्डर पर धरनारत किसानों से एक तरफ मार्ग छुड़वाया जाए. जिसके बाद प्रशासन से किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि वो इस बात पर सकारात्मक विचार करेंगे. इसके लिए किसान संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके जल्द प्रशासन को सूचित करेंगे. कुछ किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि एक तरफ मार्ग छोड़ने की स्थिति में उन्हें वैकल्पिक जगह उपलब्ध करवाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.