ETV Bharat / bharat

पानीपत में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी के भाई की मौत, एक घायल

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Jul 8, 2023, 12:24 PM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी के भाई की संदिग्ध मौत हो गई. शुक्रवार की रात पानीपत पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दो बदमाश घायल हुए थे. दो में से एक राकेश उर्फ राका था. जिसकी संदिग्ध मौत हो गई.

encounter between police and miscreants in panipat
encounter between police and miscreants in panipat

पानीपत में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी के भाई की मौत

पानीपत: शुक्रवार देर रात समालखा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने एक को मृत घोषित कर दिया. जिस बदमाश की मौत हुई है. उसकी पहचान राकेश उर्फ राका के रूप में हुई है. जो कि सोनीपत के गढ़ी सिसाना गांव का रहने वाला था. राकेश उर्फ राका पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी का छोटा भाई था.

ये भी पढ़ें- जींद सरपंच हत्याकांड: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आरोपी गोली लगने से घायल

पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि पानीपत पुलिस की सीआईए 2 टीम को सूचना मिली थी कि व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश दिल्ली की तरफ कार से जा रहे हैं. इस सूचना पर सीआईए 2 की टीम ने समालखा में नाकेबंदी की. जैसे ही बदमाशों ने नाका बंदी कर खड़े पुलिसकर्मियों को देखा, तो उन्होंने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है.

घायल बदमाश की पहचान बदमाश सोनू उर्फ प्रवीन के रूप में हुई है. जो पानीपत के सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है. पानीपत सिविल अस्पताल में सोनू का इलाज जारी है. वहीं मृतक राकेश के शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. SP अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि बदमाश राकेश उर्फ राका और सोनू रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड थे. इसके अलावा इन्होंने कुरुक्षेत्र में ऑडी कार सवार व्यक्ति पर गोलियां चलाई थी. इस केस में भी दोनों वांटेड थे. दोनों की पहचान वहां से बरामद CCTV फुटेज के आधार पर हुई थी.

हमने डॉक्टर को कहा है कि राकेश उर्फ राका की सभी चोट की बारीकि से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाए. फिलहाल डॉक्टरों ने बताया कि राकेश के सिर्फ पैर पर ही चोट के निशान हैं. इसके अलावा पूरे शरीर पर कोई निशान नहीं हैं. अब पोस्टमार्टम में ही क्लीयर होगा कि मौत किस वजह हुई है. ये हार्ट अटैक है या कुछ और- अजीत सिंह शेखावत, एसपी, पानीपत

सूत्रों के मुताबिक कुछ दिनों पहले बदमाश राकेश की उसके दो साथियों से अनबन हो गई थी. जिसके चलते उनमें आपसी फूट पड़ गई. जिन लोगों से राकेश की अनबन हुई. उन्हीं में से किसी ने पुलिस को उसकी सूचना दी. मुखबरी के बाद पुलिस ने ढोडपुर गांव से नरायणा रोड के पास डेरा डाल दिया. इसी बीच सूचना मिली की बदमाश, बिना नंबर प्लेट की सिल्वर बलेनो कार में सवार होकर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने ढोडपुरा और नारायणा रोड पर आने-जाने वाले लोगों को रोक दिया. दोनों छोर पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में व्यापारी पर फायरिंग मामला: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा निकला मास्टरमाइंड, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप

ढोडपुर मोड से पुलिस की गाड़ियां बदमाशों की कार के पीछे लग गई. जब बदमाश बीच रास्ते में खेतों के पास पुल पर पहुंचे, तो पुलिस ने उनकी गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस को चारों ओर देख बदमाशों ने कार से उतरकर उनपर फायरिंग शुरू कर दी. इस बीच पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिसकर्मियों ने बदमाशों के पैरों में गोलियां मारी और उन्हें काबू कर लिया. पैर में गोलियां लगने के बाद राकेश अचेत हो गया. दोनों को पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में व्यापारी पर फायरिंग मामला: लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा निकला मास्टरमाइंड, सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप

पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने बताया कि कुछ दिनों पहले शहर के मिठ्ठन मिष्ठान भंडार संचालक और एक डेयरी संचालक से फिरौती मांगी गई थी. रंगदारी ना देने पर दोनों को जान से मारने की धमकियां दी गई थी. इसी मामले में ये दोनों आरोपी गैंग चला रहे थे, जोकि पुलिस के वांटेड थे. शुक्रवार शाम को ये फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई.

कुरुक्षेत्र पुलिस की रिमांड पर है गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी: गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी इन दिनों कुरुक्षेत्र पुलिस की रिमांड पर है. कुरुक्षेत्र में व्यापारी संजय बूरा पर फायरिंग मामले में कुरुक्षेत्र CIA-2 ने गैंगस्टर प्रियव्रत फौजी को 6 दिन की रिमांड पर लिया है. कुरुक्षेत्र पुलिस प्रियव्रत को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी. बता दें कि शॉर्प शूटर प्रियव्रत फौजी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्यारोपी है. प्रियव्रत के खिलाफ पहले भी कई संगीन धाराओं में पंजाब और हरियाणा में मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Jul 8, 2023, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.