ETV Bharat / bharat

हरियाणा में 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग की टीम ने कसा शिकंजा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 9:27 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 9:56 PM IST

Bangladeshi Arrested in Haryana: हरियाणा में इन दिनों मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पानीपत और जींद की सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी के दौरान 10 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. जिसमे सात पुरुष, दो महिलाएं और एक चार साल का बच्चा भी शामिल है.

Bangladeshi Arrested in Haryana
Bangladeshi Arrested in Haryana

जींद: हरियाणा में इन दिनों सीएम फ्लाइंग एक्शन मोड में नजर आ रही है. सीएम फ्लाइंग पानीपत और जींद यूनिट की संयुक्त टीम ने जींद के गांव पाजू खुर्द में सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान टीम ने ब्लीचिंग हाउस में 10 बांग्लादेशियों को काबू किया है. पकड़े गए बांग्लादेशियों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. सदर थाना सफीदों पुलिस ने पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों के खिलाफ फोरनर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. जांच भी शुरू की गई है.

जींद में सीएम फ्लाइंग की रेड: सीएम फ्लाइंग पानीपत को सूचना मिली थी कि गांव पाजू खुर्द के खेतों में ब्लीचिंग हाउस बनाया गया है. जिसमें पानीपत से कपड़े की कतरन लाकर उनकी रंगाई की जाती है. जिसके बाद वापस पानीपत भेज दिया जाता है. ब्लीचिंग हाऊस में लेबर के रूप में बांग्लादेशी काम करते हैं. जिसके आधार पर पानीपत की उड़नदस्ता टीम ने डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसमें जींद यूनिट के इंस्पेक्टर राजदीप भी शामिल हुए.

10 बांग्लादेशी मजदूर गिरफ्तार: संयुक्त टीम ने पाजू खुर्द गांव के खेतों में बने ब्लीचिंग हाउस पर छापेमारी की तो वहां पर कुछ मजदूर काम करते हुए मिले. मौके पर मजदूर सीएम फ्लाइंग टीम को अपने भारतीय होने के दस्तावेज नहीं दिखा पाए. पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान बांग्लादेशी निवासी लेबर ठेकेदार सोहराब, उसकी पत्नी, एक अन्य महिला, इशुब, अब्दुल अब्बास, आजाद अली, मोहम्मद रूबैल, दुलाल, आलम और चार वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है. जिसमें से चार व्यक्ति सफीदों शहर में रह रहे थे.

भारत में अवैध रूप से रह रहे थे बांग्लादेशी मजदूर: सूचना मिलने के बाद सफीदों के तहसीलदार रासविंद्र डीएसपी आशीष कुमार और सफीदों सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह मौके पर पहुंचे. पकड़े गए सभी बांग्लादेशी मजदूरों के खिलाफ सदर थाना सफीदों पुलिस ने केस दर्ज किया है. सभी बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन दबाव देने पर बांग्लादेशी होने की बात स्वीकार कर ली है. सदर थाना सफीदों प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी अवैध रूप से यहां पर रहते हुए कार्य कर रहे थे. जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए. पकड़े गए सात पुरुष, दो महिला और एक नाबालिग शामिल है. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: मॉडल दिव्या पाहुजा हत्याकांड में नाबालिग की एंट्री, आरोपी अभिजीत के साथ नाबालिग से पुलिस की पूछताछ

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा, कार के बेकाबू होने से राजस्थान से हिसार जा रहे 6 लोगों की मौत

Last Updated : Jan 8, 2024, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.