ETV Bharat / bharat

बजरंग पूनिया के बाद अब गूंगा पहलवान भी लौटाएंगे पद्मश्री, बॉक्सर विजेंदर सिंह ने भी पहलवानों का किया समर्थन, लिखा - सुख में सब साथी, दुख में ना कोई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2023, 11:51 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 3:26 PM IST

Boxer Vijender Singh In Support Of Wrestlers: कुश्ती महासंघ चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी की जीत के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने भी पद्मश्री अवॉर्ड को वापस कर दिया है. जिसके बाद बॉक्सर विजेंदर सिंह पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं. वहीं अब गूंगा पहलवान ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट कर पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने की बात कही है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी साक्षी और बजरंग से मुलाकात की थी.

Boxer Vijender Singh In Support Of Wrestlers
Boxer Vijender Singh In Support Of Wrestlers

चंडीगढ़: कुश्ती महासंघ चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी की जीत के बाद से एक बार फिर खिलाड़ियों ने विरोध को तेज कर दिया है. पहले साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया. उसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने पद्मश्री अवॉर्ड को वापस कर दिया है. बॉक्सर विजेंदर भी पहलवानों के समर्थन में आ गए. इसके बाद अब वीरेंद्र सिंह जिन्हें लोग गूंगा पहलवान के नाम से जानते हैं, उन्होंने भी पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का ऐलान कर दिया है. आपको बता दें कि वीरेंद्र सिंह को साल 2021 में पद्मश्री सम्मान मिला था.

गूंगा पहलवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर लिखा कि वे भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद्मश्री लौटा देंगे. उन्हें अपनी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है. साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा कि देश के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भी वे अनुरोध करेंगे कि वे भी अपना फैसला लें.

  • मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूँगा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन @SakshiMalik पर... जी क्यों...?

    पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूँगा वो भी अपना निर्णय दे...@sachin_rt @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/MfVeYdqnkL

    — Virender Singh (@GoongaPahalwan) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा था कि 'सुख में सब साथी दुख में ना कोई…मेरे राम'. इस पोस्ट में विजेंदर सिंह ने पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर का पुराना ट्वीट शेयर किया है. जिसमें तीनों ने रियो ओलंपिक में मेडल जीतने पर साक्षी मलिक को बधाई दी है. इस पोस्ट के जरिए विजेंदर सिंह ये कहा है कि जब साक्षी ने मेडल जीता, तब सभी ने उनकी तारीफ में ट्वीट किए. अब वो मुश्किल दौर से गुजर रही है. तब कोई उनके साथ नहीं खड़ा है.

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महिला पहलवान साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ मौजूद रहे. इस दौरान प्रियंका गांधी ने साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से विस्तार में बातचीत की और उनकी समस्या को जाना. मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि 'मैं एक महिला के रूप में यहां आई हूं, क्योंकि साक्षी के साथ जो हुआ है, वो काफी गलत है.'

  • भारत की एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक के दिल्ली निवास पर कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी के साथ जाकर बहन @SakshiMalik और भाई @BajrangPunia का हौसला बढ़ाया और उन्हें आश्वासन दिया कि हम न्याय की इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। pic.twitter.com/JpaQO8yNHl

    — Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव गुरुवार को हुआ था. इस चुनाव में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत हुई थी. इससे आहत महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया था. महिला पहलवान का कहना था कि 'हम चुनाव में महिला अध्यक्ष की मांग कर रहे थे, ताकि बेटियां सुरक्षित रह सके, लेकिन इस चुनाव में बृजभूषण जैसे शख्स ही जीत हई है. जब तक उनका दबदबा रहेगा. तब तक खिलाड़ियों का शोषण होता रहेगा. मैं इस माहौल में नहीं खेल सकती. इसलिए मैं कुश्ती से संन्यास लेती हूं.'

ये भी पढ़ें- बजरंग पूनिया के पद्मश्री पुरस्कार लौटाने पर भारतीय कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बोले- पहलवानों के इस कदम मैं आहत

ये भी पढ़ें- बजरंग पूनिया एक बार मेडल ले आया, अब वो क्या देश को मोल ले लेगा? -बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर

Last Updated : Dec 23, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.