ETV Bharat / bharat

Suicide of nine inter students : इंटर में फेल होने के बाद नौ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, दो अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:50 PM IST

कई बार परीक्षा के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट ऐसी धारण बना लेते हैं कि असफल होने पर जनलेवा कदम उठा लेते हैं. ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश में सामने आया है, जहां इंटर की परीक्षा में फेल होने से हताश होकर नौ स्टूडेंट्स ने आत्महत्या कर ली (student committed suicide). दो स्टूडेंट का इलाज चल रहा है.

Suicide of nine inter students
नौ स्टूडेंट ने की आत्महत्या

अमरावती : इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास नहीं होने और कम अंक आने से परेशान कई छात्रों ने आत्महत्या कर ली. राज्य के विभिन्न हिस्सों में इंटर के नौ छात्रों ने अपनी जान दे दी, जबकि दो ने आत्महत्या की कोशिश की है, जिनका इलाज चल रहा है.

चित्तूर जिले के पुंगनूर मंडल के एटावाकिली की छात्रा अनुषा (17) ने इंटर की परीक्षा में फेल होने से परेशान होकर गुरुवार को तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली. अनुषा हाल ही में कर्नाटक में अपनी नानी के घर आई थी.

बुधवार को छात्रा की मां ने फोन कर बताया कि वह एक विषय में फेल हो गई है. उसने अपनी मां से कहा कि वह दो दिन में आएगी और परीक्षा शुल्क का भुगतान करेगी और इस बार पास हो जाएगी, लेकिन बाद में उसने ऐसा कदम उठा लिया कि परिवार सदमे में है.

वहीं, चित्तूर जिले के बैरेड्डीपल्ले के रहने वाले कृष्णप्पा का बेटा बाबू (17) इंटर एमपीसी द्वितीय वर्ष के गणित में पास नहीं हुआ. इससे परेशान होकर उसने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली.

इसी तरह का एक मामला भी सामने आया है. अनाकापल्ली के करूबोथु रामा राव और अप्पालरमन के सबसे छोटे बेटे करुबोतु तुलसी किरण (17) ने इंटर के पहले साल में कम अंक आने के कारण गुरुवार को घर में आत्महत्या कर ली. वहीं, परीक्षा में फेल होने से परेशान श्रीकाकुलम जिले के सांताबोम्मली मंडल के दंडुगोपालपुरम गांव के बालका तरुण (17) ने गुरुवार को टेककली में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक के माता-पिता कृष्णाराव और दमयंती राजामहेंद्रवरम में प्रवासी मजदूर हैं.

विशाखापत्तनम की अतमकुरु अखिलश्री (16) ने इंटर में पास नहीं होने से निराश होकर गुरुवार को आत्महत्या कर ली. मां मजदूरी कर बेटी को पढ़ा रही थी. शव को गुपचुप तरीके से श्मशान घाट ले जाया जा रहा था, तब पुलिस ने उसे रोक लिया और पोस्टमार्टम के लिए केजीएच में स्थानांतरित कर दिया. वहीं विशाखापत्तनम के श्रीनिवासनगर निवासी बोनेला जगदीश (18) ने गुरुवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

अनंतपुर जिले के कनेकल्लू मंडल के हनकनाहल गांव के महेश (17) इंटर के पहले साल की परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे. बुधवार को रिजल्ट जारी होते ही अभिभावकों ने उनसे पूछा परीक्षा में क्यों नहीं शामिल हुए, जिसके बाद निराश होकर उसने आत्महत्या कर ली.

एनटीआर जिले के नंदीगामा से इंटर के प्रथम वर्ष के छात्र शेख जॉन सैदा (16) ने भी खुदकुशी कर ली. उसे गणित में एक-एक, भौतिकी में छह और रसायन विज्ञान में सात अंक मिले हैं. छात्र के माता-पिता ने अधिकारियों पर अपने बेटे की परीक्षा के प्रश्नपत्रों के अनुचित मूल्यांकन का आरोप लगाया और उन्हें उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया.

इसी जिले के चिल्लकल्लू के एक छात्र रमना राघव ने सीनियर इंटर में एक विषय में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली. विजयनगरम जिले के गरीबदी मंडल के एक गांव का छात्र इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष में तीन विषयों में फेल हो गया है. उसने कीटनाशक पी लिया जिसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. इसी जिले के राजम मंडल के एक गांव के इंटर प्रथम वर्ष के एक छात्र को परीक्षा में असफल होने पर रसायन पीने के बाद गुरुवार को राजम सोशल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें- Suicide in Dungarpur : प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं होने पर युवक ने कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.