ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: धर्मपुर के बोर्डिंग स्कूल के 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव, कंटेनमेंट जोन घोषित

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:50 PM IST

मंडी जिले के धर्मपुर में डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल में 40 बच्चों सहित 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

धर्मपुर के बोर्डिंग स्कूल के 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव
धर्मपुर के बोर्डिंग स्कूल के 40 छात्र कोरोना पॉजिटिव

मंडी: हिमाचल प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh CM Jai ram Thakur) के गृह जिले के एक स्कूल में कोरोना बम फूटा है. इस स्कूल में करीब 43 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक सीएम ठाकुर के गृह जिले के धर्मपुर उपमंडल में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में 43 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 40 बच्चे और स्कूल के तीन कर्मचारी शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. पूरे इलाके को कंटेनमेंट घोषित करते हुए सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार धर्मपुर में डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी बोर्डिंग स्कूल के कुछ छात्रों की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल धर्मपुर में भर्ती कराया गया था. टेस्ट के बाद पता चला कि सभी बच्चे कोविड पॉजिटिव हैं. जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम स्कूल पहुंची और अन्य बच्चों के भी टेस्ट किए गए. जांच में 25 लोग संक्रमित पाए गए. जिनमें 22 स्टूडेंट और तीन स्कूल स्टॉफ शामिल थे.

इसके बाद सोमवार को स्कूल के बाकी बच्चों के भी सैंपल लिए गए. तो उसमें 18 और बच्चे पॉजिटिव मिले. अब इस स्कूल में पॉजिटिव लोगों की संख्या 43 हो गई है. सभी को आइसोलेट करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पूरे स्कूल को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है. वर्तमान समय में यहां पर स्टूडेंटस की संख्या 130 है, जिनमें छात्र-छात्राएं दोनों शामिल हैं.

इस मामले पर एसडीएम धर्मपुर का कार्यभार संभाल रहे एसडीएम सरकाघाट राहुल जैन ने कहा कि पूरे बोर्डिंग स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें: नाहन के चम्यार कोराड गांव में फटा बादल, फसलों को भारी नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.