गुजरात: दो साल बाद अधिकतम क्षमता तक पहुंचा सरदार सरोवर बांध का जलस्तर, सीएम ने की पूजा

By

Published : Sep 15, 2022, 9:19 PM IST

thumbnail

गुजरात में जल जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध में गुरुवार को जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंच गया है. इस साल अच्छी बारिश के कारण ऐसा हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर बांध स्थल पर पूजा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2019 और 2020 के बाद तीसरी बार बांध का जलस्तर अधिकतम क्षमता तक पहुंचा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बांध की क्षमता 138.62 मीटर है और फिलहाल जलस्तर 138.68 मीटर है. विज्ञप्ति के अनुसार जलाशय में अब 4.93 मिलियन एकड़ फुट या 5.76 लाख करोड़ लीटर पानी का भंडार है और गर्मियों में राज्य को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बांध के आसपास के क्षेत्र के किसानों को रबी फसल के लिए भी पानी उपलब्ध कराया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.