प्रयागराज डीआरएम ऑफिस में पत्नी ने रेलवे अधिकारी को पीटा, गंदी-गंदी गालियां दीं, देखें वायरल वीडियो
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के डीआरएम ऑफिस एक महिला ने घुसकर रेलवे अधिकारी पर चप्पल बरसा दी. साथ ही गंदी-गंदी गालियां दीं. इसका वीडियो वायरल हुआ है. महिला रेलवे अधिकारी की पत्नी है. चप्पल से पिटाई के साथ ही महिला अपने पति को गालियां देने के साथ ही कोस भी रही है. ये रेलवे अधिकारी हैं डीआरएम ऑफिस में चीफ ओएस के पद पर तैनात हैं. जिस वक्त वो अपने ऑफिस में बैठकर काम कर रहे थे, उसी समय उनकी पत्नी दफ्तर में पहुंची और चप्पल उतारकर रेलवे अधिकारी को पीटने लगी. पिटाई करने के साथ ही महिला यह भी आरोप लगा रही थी कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ संबंध है और वो अपनी पत्नी व बच्चों को खर्चा तक नहीं दे रहा है. जिस वजह से नाराज पत्नी उसके ऑफिस पहुंची और रेलवे कर्मी की सरेआम पिटाई करने लगी. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एचएस उपाध्याय का कहना है कि सरकारी दफ्तर में घुसकर कर्मचारी के साथ अभद्रता और मारपीट करना सरकारी कार्य में बाधा डालना माना जाता है. महिला के द्वारा भी सरकारी दफ्तर में घुसकर रेलकर्मी को उसकी सीट पर मारा गया है जो अपराध की श्रेणी में आता है. लिहाजा पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जीआरपी आगे की कार्रवाई करेगी.