Uma On Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल के स्वरूप से उमा भारती नाखुश, PM मोदी को लिखा पत्र

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail

सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को एमपी के सीहोर में प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने भगवान गणेश जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान बीजेपी की वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम महिला आरक्षण बिल सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी महिलाओं के लिए कोई प्रावधान न होने पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह विधेयक 1996 में एचडी देवगौड़ा ने प्रस्तुत किया था, तब भी बीजेपी ने इसका स्वागत किया था, लेकिन तब यह स्टैंडिग कमेटी में संशोधन पर चला गया था. उन्होंने कहा वह संशोधन मैंने ही प्रस्तुत किया था. इसी संशोधन के लिए आज मैंने पीएम मोदी को पत्र भेज दिया है. उमा भारती ने कहा मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी उसी संशोधन के साथ इस बिल को पारित करेंगे. वहीं नई संसद को लेकर उन्होंने बधाई दी. इसके अलावा सनातन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसे राजनीतिक मंच पर डिस्कस नहीं करना चाहिए. वहीं सीएम शिवराज को झूठ की मशीन कहने के सवाल पर उमा भारती ने कहा इसका जवाब आप उन्हीं से मांगिए, मैं उनकी प्रवक्ता नहीं हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.