हिमाचल प्रदेश: लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी, अप्रैल की गर्मी में सर्दी का अहसास

By

Published : Apr 19, 2023, 6:37 PM IST

thumbnail

लाहौल स्पीति : एक तरफ इन दिनों मैदानी इलाके गर्मी का टॉर्चर झेल रहे हैं लेकिन पहाड़ पर मानो सर्दी लौट आई हो. अगर आप दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद जैसे शहरों में लू के थपेड़े झेल रहे हैं तो हिमाचल की ये तस्वीरें आपको सुकून देंगी. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में बर्फबारी के बाद गर्मी में सर्दी का अहसास हो रहा है. लाहौल घाटी में हर ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. लाहौल में हुई बर्फबारी के कारण आस-पास के इलाकों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मनाली के साथ लगती पहाड़ियों से लेकर अटल टनल और सोलंगनाला में भी बर्फबारी हुई है. जिसके कारण लोग अप्रैल के महीने में गर्म कपड़े पहनने के मजबूर हो गए हैं. वैसे लाहौल घाटी में बर्फबारी का मौसम नवंबर से फरवरी के बीच होता है लेकिन अप्रैल में हुई इस बर्फबारी से हर कोई हैरान है. लाहौल घाटी के कोकसर गांव के पास हिमस्खलन भी हुआ है. वैसे इस भारी बर्फबारी के बाद कई जगह एवलांच का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.