स्थायित्व सिर्फ बीजेपी गठबंधन में ही है, कोई भी शामिल हो उसका स्वागत है - रामदास अठावले

By

Published : Apr 19, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 9:55 PM IST

thumbnail

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में अजीत पवार के बयान के बाद से ही सियासत गरमा गई है. अजीत पवार की बीजेपी के साथ बढ़ती नजदीकियों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पचा नही पा रहे हैं. बहरहाल पवार ने इस बात का खंडन तो कर दिया है कि वो एनसीपी नहीं छोड़ेंगे, मगर एक बार फिर महाराष्ट्र में अंदरखाने सियासत में उथल पुथल शुरू हो चुकी है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने महाराष्ट्र के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से बात की.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा की वैसे तो एनसीपी के नेता इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो अपनी पार्टी को नहीं छोड़ रहे, लेकिन अजीत पवार या कोई भी नेता भाजपा और इसके गठबंधन में आता है तो उसका स्वागत किया जायेगा. आठवले ने कहा की महाराष्ट्र में महाअगाड़ी की जब सरकार थी, हमेशा कुछ न कुछ उथल पुथल चलता रहा.

उन्होंने कहा कि अब बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी है और ये सरकार डेढ़ साल के अपने बचे कार्यकाल को पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि अजीत पवार के बीजेपी में आने की अटकलों की वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने चाहे जो कुछ भी कहा हो, मगर सच्चाई ये है कि सिर्फ स्थायित्व बीजेपी गठबंधन में ही है और यदि कोई आएगा भी तो गठबंधन उसका स्वागत करेगा.

Last Updated : Apr 19, 2023, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.