cloudburst Hits Ganderbal: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में बादल फटा, बाढ़ से स्कूल, मस्जिद, कई मकानों को नुकसान

By

Published : Jul 29, 2023, 5:32 PM IST

thumbnail

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शनिवार तड़के बादल फटने बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. इस बाढ़ के पानी से कई मकानें, स्कूल और एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रांग के गुज पती इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक बादल फटने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया और पास के गांव में बाढ़ आ गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी से कई मकान और एक मस्जिद क्षतिग्रस्त हो गये हैं. बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस, नागरिक प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवी संगठन तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. करीब आधा दर्जन परिवारों को सुरक्षित स्थान पर अब तक पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर मलबा हटाने के लिए मशीनें लगा दी गई हैं. उनके मुताबिक, बादल फटने से किसी के घायल होने या मरने की खबर नहीं है. बता दें कि पिछले एक महीने से कश्मीर घाटी में बादल फटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कश्मीर घाटी में बारिश की संभावना जतायी है, जिसे देखते हुए पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन की भी आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.