आधार कार्ड पर लिखा 'मधु का पांचवां बच्चा', नाम देख स्कूल प्रबंधन हैरान

By

Published : Apr 4, 2022, 9:29 PM IST

thumbnail

आधार कार्ड में नाम के बदले लिखा 'मधु का पांचवां बच्चा' (madhus fifth child in aadhar card in uttar pradesh), जिसके कारण बच्चे को स्कूल में दाखिला नहीं मिला. ये वाकया उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का है, जहां आधार कार्ड में गलती (badaun aadhar card mistake) की सजा एक बच्चे को मिली. सोमवार को दिनेश नामक शख्स अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो वहां बच्चे के आधार कार्ड की जांच की गई. आधार कार्ड इतना अजीब था कि उसे देख स्कूल प्रबंधन हैरान हो गया. उस पर आधार नंबर नहीं था और बच्चे का नाम 'मधु का पांचवां बच्चा' उल्लेख था. इस वजह से यहां महिला शिक्षिका ने बच्चे को स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया. महिला शिक्षिक ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा. इस बारे में बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड बैंक और डाकघर में बनाए जा रहे हैं. लापरवाही के कारण यह गलती हुई है. बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा. इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में देखें, बच्ची के माता-पिता क्या कहते हैं, इस बारे में.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.