विपक्षी पार्टियों में अभी ही एकता नहीं है, 2024 तक चलना तो बहुत मुश्किल है- नित्यानंद राय

By

Published : Jun 23, 2023, 9:58 PM IST

thumbnail

बिहार की राजधानी पटना में विपक्षियों की हुई बैठक में कहा गया कि अगली बैठक शिमला में होगी. मगर इस बैठक को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का कहना है कि चाहे कितनी भी पार्टियों का गठबंधन हो जाए, जनता का गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो चुका है और वो दोबारा उन्हें ही देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है. ये बात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से कही. 

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार बीजेपी के नेता नित्यानंद राय ने कहा कि ये बैठक कोई मायने नहीं रखती, इसमें जितने लोग भी आएं सभी प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रहते हैं. राय ने कहा कि उधर ये विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रहीं हैं और इधर जनता एकजुट हो रही है. उन्होंने ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि ममता बनर्जी गलत बयानी कर रही हैं, कि बीजेपी दोबारा आएगी तो चुनाव नहीं होगा. लोगों ने देखा है कि ममता बनर्जी के राज में जब चुनाव खत्म हुआ, कितनी हिंसा हुई, लोकतंत्र का नामों निशान नहीं था. 

महबूबा मुफ्ती के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि ये गांधी का देश है और इसे गोडसे का नहीं होने देंगे. इसका जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार गांधी जी के पद चिन्हों पर चल रही है. आज देश में स्वच्छता और सफाई मिशन चल रहा है, जिसे गांधीजी किया करते थे. आज देश में जितनी योजनाएं जन-कल्याण की चल रही हैं, उसमें से एक भी योजना में खामियां निकाल दे ये पार्टियां, इन्हें कोई खामी नहीं मिलेगी. बीजेपी का आरोप है कि बस मात्र दिखावे के लिए ये बैठक बुलाई गई है, मगर एजेंडे सभी पार्टियों के अपने अपने हैं. और बीजेपी का दावा है कि इनमें अभी ही एकता नहीं है तो 2024 तक तो ये साथ चल भी नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि आज गरीब की बेटी को न्याय मिल रहा है जो गांधी का सपना था देश में सभी को न्याय मिले. जहां तक बात बीजेपी को डर लगने की है तो इसका सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने दावा किया कि डर विपक्षियों को सता रहा है इसलिए वो एक साथ मिल रहे हैं जबकि जनता उनके खिलाफ लामबंद है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.