#etv bharat dharma: जानें, किस राशि को कौन-सी वस्तु की खरीदी पर मिलेगा लाभ

By

Published : Oct 28, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 8:01 PM IST

thumbnail

गुरु पुष्य नक्षत्र (guru pushya nakshatra) को पूरे दिन अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yoga) और सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga) रहेगा. इस महामुहूर्त पर स्वर्ण आभूषण, भूमि-भवन के साथ चल-अचल संपत्ति की खरीदी के लिए 25 घंटे 57 मिनट का समय रहेगा. इस दिन सोना-चांदी और भूमि-भवन की खरीदारी विशेष लाभदायक मानी गई है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताते हैं कि इस दिन गुरुवार होने से गुरु पुष्य योग बन रहा है. खरीदारी और निवेश के लिहाज से दिन बहुत शुभ रहेगा. नारदपुराण (Naradpuran) के अनुसार, गुरु पुष्य योग में जन्मे जातक महान कर्म करने वाला, बलवान, कृपालु, धार्मिक, धनी, कई कलाओं का ज्ञाता, दयालु और सत्यवादी होते हैं. इस नक्षत्र में कई शुभ कार्यों को करना लाभकारी होता है. हालांकि, मां पार्वती विवाह के समय शिव से मिले श्राप के कारण पाणि ग्रहण संस्कार के लिए इस नक्षत्र को वर्जित माना गया है. आइए, जानें किस राशि को आज के दिन कौन-सी खरीददारी और निवेश करने से लाभ होगा.

Last Updated : Oct 28, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.