thumbnail

यहां भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, खड्ड में बह गई कार

By

Published : Jul 20, 2021, 7:31 PM IST

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा जिले (Kangra District) के लोगों के लिए इस बार बरसात आफत बनकर आई है. कांगड़ा में पिछले सोमवार को आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. कई लोगों के घर जमींदोज हो गए और करीब 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. देर रात से हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर जलजमाव (water logging) की स्थिति देखने को मिल रही है. अभियंता विभाग (engineer department) ने सड़क के किनारों को पता करने के लिए उसकी खुदाई की थी और उसके बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया और जैसे ही बारिश शुरु हुई उस खुदाई में डाला गया ईंट, पत्थर बारिश की वजह से स्थानीय चिकित्सक के घर के सामने आ गया, जिसकी वजह से बारिश का पानी उनके घर में घुस गया. वहीं, एक कार भी खड्ड में बहती नजर आई. स्थानीय जयसिंहपुर के अंद्रेटा में भारी बारिश के कारण मच्छयाल खड्ड में कार पानी के तेज बहाव में बह गई. कार पानी में तैरती हुई नजर आ रही है. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.