Watch Video : मंदिरों के शहर जम्मू का बदल रहा है लुक, दीवारों पर बनाई जा रहीं रंग-बिरंगी बेहद खूबसूरत तस्वीरें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 7:57 PM IST

thumbnail

जम्मू की सड़क किनारे की दीवारों को थ्री डी कलाकृति और चित्रों के माध्यम से बेहद खूबसूरत बनाया जा रहा है. जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) परियोजना के तहत फ्लाईओवर और दीवारों पर दर्जनों कलाकृतियां बनाने का काम पूरा हो चुका है. इस बदलाव ने मंदिरों के शहर को एक नया लुक दे दिया है. इस बारे में जम्मू विश्वविद्यालय के संगीत और ललित कला संस्थान के प्रोफेसर डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि हमनें थ्री डी वॉल से शुरू किया था. लेकिन समय के बीतने के बाद फिर हमनें टू डी में भी शुरू किया. जम्मू की अलग-अलग जगह पर हमने काम किया. अब जो हमारा नया प्रोजेक्ट चल रहा है अखनूर-फ्लाईओवर और उसके पिलर का, इसको ब्लू ग्रीन पैच का नाम दिया है. जिसके तहत ये जो फ्लाईओवर के ब्रिज के अडंर ब्रिज के जितने भी पीलर है उनको हम पेंट कर रहे है. फ्लाईओवर के 63 खंभों में से 58 को पेंट किया जा चुका है. डिजिटल विज्ञापनों के लिए स्थान तय किए जाने से जिला प्रशासन के राजस्व का एक स्रोत और खुल गया है. डॉ. सिंह ने कहा कि हम जो लेकर चल रहें है 68 पिलर जहां तक हमारा ब्लू ग्रीन पैच है. 53 तक हम बेस कर चुके है. 27-28 पिलर हम पूरे कर चुके है एक तरफ से. दूसरी तरफ से इसका एक थोड़ा सा कमर्शियल प्वांइट व्यू से चले तो एडवरटाइजिंग बोर्ड आएंगे. इस सौंदर्यीकरण का श्रेय कलाकारों और ललित कला के छात्रों के प्रयासों को दिया जा रहा है जिन्होंन तमाम अनछुए मुद्दों पर तस्वीरें बनवाईं हैं. वहीं कलाकार सचान देव ने कहा कि जम्मू का पहले जो अच्छा था उससे काफी उन्होंने अच्छा किया है और जो पेंटिंग बना रहे हैं वो तो बहुत ही बेहतरीन है। इससे और विकास होता है, आने जाने वाले देखेगें, ये ड्रीम सीटी बन गई है. जम्मू पहले ऐसा नहीं था. पहले बहुत बुरी हालात थी. अब सड़क का भी काफी विकास हो गया है और फलाईओवर बनने से बहुत फायदा है. मैं खुद ऑटो चलाता हूं, हर गाड़ी वाले को आसान हुआ है और आने- जाने में सुविधा हुई है. शहर की दीवारों पर जानवरों, पक्षियों, प्रकृतिक चित्रों के अलावा, कला देवी-देवताओं, योग मुद्राओं, ध्यान, राष्ट्रवाद और क्षेत्र की विरासत को चित्रित करने वाले चित्रों के साथ-साथ आध्यात्मिकता और धर्म पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है.

Last Updated : Oct 22, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.