Snowfall In Badrinath: बर्फबारी के बाद बढ़ी बदरीनाथ धाम की खूबसूरती, देखें अद्भुत नजारा

By

Published : Jan 21, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

thumbnail

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले दो दिन से मौसम ने करवट बदली है. उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इसी कड़ी में बदरीनाथ में भी जमकर बर्फबारी हुई. बदरीनाथ में हुई बर्फबारी के बाद धामा का नजारा भव्य हो गया है. बदरीनाथ मंदिर के परिसर में चारों ओर सफेद बर्फ दिखाई दे रही है. जिससे धाम चांदी की तरह चमक रहा है. 

बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई है. इससे पहले भी यहां बीच-बीच में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही. इसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो गई है. बदरीनाथ के साथ ही औली भी सफेद चादर में लिपट गई है. औली में 4 फीट तक बर्फ जम गई है. सुनील गांव के पास क्वांण बैड से आगे सड़क पर बर्फ जमने से जोशीमठ औली मोटरमार्ग अवरुद्ध चल रहा है. हालांकि बीआरओ के द्वारा सड़क से बर्फ हटाने का कार्य जारी है. 

औली में जमकर हुई बर्फबारी से जहां पर्यटक और स्कीइंग प्रेमी खुश हैं. वहीं पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर भी खुशी झलकी है. औली में स्कीइंग स्लोप पूरी तरह बर्फ से ढक गया है. केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हुई है. केदारनाथ में बर्फबारी का असर यहां के पुनर्निर्माण कार्यों पर भी पड़ा है. केदारनाथ में बर्फबारी के कारण यहां पुनर्निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गये हैं. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में काम कर रहे मजदूर भी बर्फबारी के कारण नीचे लौट आए हैं. चोपता, तुंगनाथ गंगोत्री धाम में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है. जिससे मां गंगा का मंदिर भी श्वेत चादर ओढ़े हुए नजर आ रहा है. जोशीमठ, चमोली, औली और रुद्रप्रयाग के कई हिस्सों में भी भी बर्फबारी हो रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में पारा लुढ़का है, जिससे ठंड बढ़ गई है. 

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.