ETV Bharat / t20-world-cup-2022

मेलबर्न में ऐसा है टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड, जीत हार के आंकड़ों पर करें गौर

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 4:44 PM IST

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पहले मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां पर चार मुकाबले खेले हैं और इनमें से 3 में जीत हासिल की है. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था.

Team India Records on Melbourne Cricket Ground Before India vs Zimbabwe Match
मेलबर्न में टीम इंडिया

मेलबर्न: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मैच 6 नवंबर को जिंबाब्वे के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने कई मैच खेले हैं. यहां पर टी20 मैचों में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड रहा है. इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम को पहले मैच में हार के बाद कभी और कोई टीम हरा नहीं पायी है. इस मैदान पर टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 3 मैचों में शानदार तरीके से जीत हासिल की है. दो बार भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को और एक बार पाकिस्तान को हराया है. जबकि भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बेहतरीन खेल दिखाया है और यह पिच भारतीय खिलाड़ियों को रास आती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 के पहले मुकाबले में 9 विकेट से करारी हार का सामना करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां पर चार मुकाबले खेले हैं और इनमें से 3 में जीत हासिल की है. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था.

Team India Records on Melbourne Cricket Ground Before India vs Zimbabwe Match
मेलबर्न पर खेले गए टी20 मैचों का रिकॉर्ड

आइए डालते हैं इन मैचों पर एक नजर

पहला मैच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम को पहले मैच में 1 फरवरी 2008 को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में टीम इंडिया बैटिंग करने में बुरी तरह से फेल हो गयी थी. यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम केवल 17.3 ओवरों में ऑल आउट हो गयी और 74 रन ही बना सकी थी. इस मैच में इरफान पठान के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं जा सका था. पठान ने केवल 30 गेंदों पर केवल 26 रनों की पारी खेली थी. केवल तीन चौके इस पारी में लगे थे. एक गौतम गंभीर, दूसरा दिनेश कार्तिक व तीसरा रोहित शर्मा ने लगाया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार मिली थी.

दूसरा मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 फरवरी 2012 को खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 131 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस मैच में शानदार फील्डिंग कर दो रन आउट करने और एक विकेट लेने वाले रविन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. इस मैच में गौतम गंभीर ने भी 56 रनों की पारी खेली थी.

Team India Records on Melbourne Cricket Ground Before India vs Zimbabwe Match
विराट कोहली

तीसरा मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना तीसरा मैच 29 जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया था. जिसमें रोहित व शिखर धवन के साथ साथ विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी. इस मैच में भारत ने 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट खोकर केवल 157 रन बना सकी थी. बुमराह व जडेजा ने दो-दो विकेट झटके थे. कोहली को मैदान पर 33 गेंदों पर खेली गयी 59 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

चौथा मैच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम का चौथा मैच 23 नवंबर 2018 को खेला गया था. यह मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम की टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश के कारण भारतीय क्रिकेट टीम बैटिंग नहीं कर पायी थी.

पांचवां मैच
भारतीय क्रिकेट टीम का यहां पर आखिरी मुकाबला यहां पर 23 अक्टूबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ इसी विश्वकप मैच के दौरान खेला था. यहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. इसी मैच से भारतीय टीम ने विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत की थी. कोहली के इस मैच में भी 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

इसे भी देखें..विश्वकप में दिलचस्प हो गयी है सेमीफाइनल की जंग, इन आखिरी 4 मैचों के परिणाम पर सबकी नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 4, 2022, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.